JEE Advanced Result 2024: जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक

JEE Advanced: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Advanced) एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
JEE Advanced  2

JEE Advanced ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

JEE Advanced: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Advanced) एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in से JEE एडवांस्ड 2024 का परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है. जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में इस साल कुल 48,248 पास हुए हैं. जेईई एडवांस्ड 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करने की जरूरत होगी. 

JEE Advanced Result 2024 Link

स्कोरकार्ड पर उम्मीदवार का स्कोर, नाम, रोल नंबर, प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक, कुल अंक, रैंक, कट-ऑफ, योग्यता स्थिति और बहुत कुछ लिखा होगा. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग 2024 के लिए पात्र होंगे, उन्हें काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया कल यानी, 10 जून से शुरू होगी. जो उम्मीदवार काउसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे उन्हें जोसा के वेबसाइट josaa.nic.in पर शुरू होगा. JEE एडवांस्ड 2024 की प्रोविजनल आंसर-की 2 जून को जारी की गई थी. छात्रों को 3 जून तक आपत्तियां उठाने की अनुमति दी गई थी. JEE एडवांस्ड की फाइनल आंसर की आपत्ति पर विचार करने के बाद जारी किया गया है. 

ऐसे चेक करें जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट

जेईई एडवांस्ड 2024 की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.

रिजल्ट के लिए लिंक पर क्लिक करें

आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें

जेईई एडवांस्ड 2024 का स्कोरकार्ड प्रदर्शित होगा.

रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें.

जेईई एडवांस्ड 2024 26 मई को दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था. पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक. इस परीक्षा में केवल वहीं उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जिन्होंने जेईई मेन्स परीक्षा पास की थी. भारत के बेस्ट आईआईटी कॉलेजों में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड की परीक्षा पास करनी होती है. 

एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.

ये भी पढ़ें-NEET Result 2024: नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सड़क पर उतरे छात्र, NTA की सफाई से संतुष्ट नहीं

ये भी पढ़ें-NEET Result 2024: कैसे मिले ग्रेस मार्क्स, इतने टॉपर्स का क्या है मामला, NTA ने दिया हर सवाल का जवाब

Source : News Nation Bureau

jee advanced eligibility jee advanced result jee advanced 2021 date
Advertisment
Advertisment
Advertisment