JEE Main 2020-2021 Exam: जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) की मेन्स परीक्षा (JEE Main 2020) की तारीखें आ चुकी हैं. जेईई की मुख्य परीक्षा (JEE Main 2020) 06 से 11 जनवरी 2020 तक आयोजित होने वाली है. जबकि 2020 परीक्षा के परिणाम 31 जनवरी तक जारी हो जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2020 के साथ 2021 के JEE Main के अपडेट्स भी आना शुरू हो गए हैं.
बता दें कि अभी तक जेईई मेन इंग्लिश (JEE Mains English), हिंदी (Hindi) और गुजराती (Gujarati) भाषा में है. लेकिन साल 2021 से इस एग्जाम को 8 और क्षेत्रीय भाषाओं में भी दे सकेंगे. यानी तब ये एग्जाम 11 क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: SBI SO Result 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्पेशलिस्ट ऑफिसर का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
6 से 11 जनवरी 2020 तक आयोजित होने वाले JEE Main के लिये 6 दिसंबर 2019 को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. परीक्षा के शहर और शेड्यूल की जानकारी भी जेईई मेन एडमिट कार्ड (JEE Main admit card) पर होगी. NTA ने 3 सितंबर 2019 से JEE Main 2020 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर 14 अक्टूबर 2019 तक जारी रखी थी.
दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को 11 भाषाओं में टेस्ट कराने की तैयारी करने के लिए Ministry of Human Resource Development (MHRD) की ओर से निर्देश जारी हुई थी.
2021 से ये टेस्ट 11 भाषाओं में लिया जाएगा. इस निर्णय पर MHRD की ओर से कहा गया है कि इससे स्टूडेंट्स को इंग्लिश या हिंदी मीडियम में शिफ्ट होने के बजाय मातृभाषा में स्कूलिंग जारी रखने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें: IDBI Bank Recruitment 2020: आईडीबीआई बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां से करे Register
यानी कि अब असमी, बंगाली, इंग्लिश, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मराठी, उड़िया, तमिल, तेलुगू और उर्दू भाषाओं में परीक्षा कराई जाएगी.
जेईई (मेन) कॉम्पिटिटिव टेस्ट के जरिए अलग-अलग इंजिनियरिंग और आर्किटेक्चर अंडरग्रेजुएट कोर्स में ऐडमिशन होता है. जिसमें नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी और गर्वमेंट फंडिड दूसरे टेक्निकल इंस्टिट्यूट्स शामिल हैं.
HIGHLIGHTS
- जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) की मेन्स परीक्षा (JEE Main 2020) की तारीखें आ चुकी हैं.
- जेईई की मुख्य परीक्षा (JEE Main 2020) 06 से 11 जनवरी 2020 तक आयोजित होने वाली है.
- JEE Main 2020 परीक्षा के परिणाम 31 जनवरी तक जारी कर दिए जाएंगे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो