Advertisment

JEE Main 2024 Result: जेईई मेन सेशन 2 के रिजल्ट सामने आए, 100 परसेंटाइल वोले 56 उम्मीदवार, यहां पर देखें पूरी लिस्ट

JEE Main 2024 Result: JEE मेन सेशन 2 का पेपर देने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
JEE Main 2024 Result

JEE Main 2024 Result( Photo Credit : social media)

Advertisment

JEE Main 2024 Result:  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE Mains Result 2024 सामने आ चुका है. पहले सेशन के बाद JEE Mains Exam 2024 Session 2 के परिणामों का ऐलान कर दिया गया है. उम्मीदवार अपने स्कोर jeemain.nta.ac.in के जरिए जांच सकते हैं. परिणाम में कुल 56 उम्मीदवारों को 100 एनटीए स्कोर प्राप्त हुए हैं. इन 56 उम्मीदवारों में केवल 2 उम्मीदवार महिला वर्ग से हैं. लिस्ट में अन्य सभी पुरुष उम्मीदवार हैं. जेईई मेन 2024 सेशन 2 के परीणाम 24 अप्रैल रात करीब 11:27 बजे सामने आ गए. बीते साल केवल 43 छात्रों को 100 एनटीए स्कोर प्राप्त हुआ था. इस वर्ष यह तादात ज्यादा हो गई है. 

publive-image

100 परसेंटाइल में इन लड़कियों ने बनाई जगह 

कर्नाटक की सानवी जैन और दिल्ली की शायना सिन्हा दो महिला कैडिडेट हैं जिन्होंने सौ परसेंटाइल प्राप्त की है.इन्होंने 100 एनटीए स्कोर को हासिल किया है.

इतनों ने जेईई एडवांस को क्वालीफाई किया 

जेईई मेन 2024 के सेशन 2 के पेपर में कुल 10,67,959 स्टूडेंट शामिल हुए थे. इनमें से 250,284 जेईई एडवांस देने को लेकर क्वालीफाई हो सके.

ये भी पढ़ें: JEE Mains Session 2 Result: किसान के बेटे नीलकृष्ण ने हासिल की जेईई टॉप रैंक, जानें उनका सक्सेस मंत्र

जानें रिजल्ट चेक करने का तरीका 

पहला चरण: जेईई के रिजल्ट को जांचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा. 

दूसरा चरण : इसके बाद होम पेज पर जेईई मेन्स रिजल्ट 2024 के लिंक पर जाना होगा. 

तीसरा चरण: अपना आवेदन नंबर और जरूरी जानकारियों को यहां पर दर्ज कराएं. 

चौथा चरण: सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद जेईई मेन्स स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. 

पांचवां चरण: यहां पर जेईई मेन्स प​रीणाम को जांच लें. यहां पर पेज डाउनलोड कर लें. 

छठवां चरण: आगे की जरूरत को लेकर इसकी हार्ड कॉपी को अपने पास में रख लें.

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में पड़ेगी चिलचिलाती गर्मी, बारिश का दौर खत्म, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

परिणामों के आधार पर उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड में बैठ सकेंगे

जेईई मेन 2024 के परिणामों के आधार पर उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड में बैठ सकेंगे. यहां पर जनरल कैंडिडेट के लिए कट-ऑफ 93.23 रखा गया है. ये 2023 में 90.77, 2022 में 88.4 और 2021 में 87.9 था. जेईई मेन में शीर्ष 2.5 लाख योग्य उम्मीदवारों को जेईई एडवांस 2024 में शामिल होने का अवसर मिलेगा.  

Source : News Nation Bureau

newsnation JEE Main Exam JEE Main 2024 Result JEE Main 2024 jee main 2024 notification JEE Main Session 2 Exam JEE Main Session 2 Result Declared
Advertisment
Advertisment