JEE Main Admit Card 2021 : जेईई मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ज्वॉइंट इंजीनियरिंग एंट्रेंस (जेईई) मेन 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को जारी किया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
JEE Main Exam 2021

JEE Main Exam 2021: जेईई मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, करें डाउनलोड( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

ज्वॉइंट इंजीनियरिंग एंट्रेंस (जेईई) मेन 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को जारी किया है. फरवरी की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र एनटीए (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट (jeemain.nta.nic.in) पर जाकर जेईई मेन-2021(JEE Main 2021) एक्जाम के एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं. सभी कैंडिडेट्स को अपने एडमिट कार्ड को एक्सेस करने के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी. बता दें कि जेईई मेंस 2021, फरवरी सेशन की परीक्षा 23 से 26 तारीख तक आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें : IBPS RRB PO Interview 2020: जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

एनटीए (NTA) इस बार जेईई मेंस (JEE Mains) की परीक्षा 4 सेशन में आयोजित करेगी. इसमें पहला सेशन फरवरी में, दूसरा सेशन 15 से 18 मार्च 2021 तक, तीसरा सेशन 27 से 30 अप्रैल तक और चौथा सेशन 24 से 28 मई 2021 तक आयोजित होगा. पहले सेशन में 23 से 26 फरवरी तक आयोजित की जाने वाली जेईई मेंस (JEE Main) परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा होगी.

यह भी पढ़ें : UPSC Civil Services Prelims 2021: 27 जून को होगी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा

जेईई मेंस (JEE Mains) परीक्षा का एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड:-

  • सबसे पहले एनटीए (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • यहां आपको नीचे होम पेज पर Download Admit Card के तीन लिंक दिखाई देंगे.
  • इनमें से किसी एक लिंक पर क्लिक करके तो एक टैब खुल जाएगा, जहां कैंडिडेट्स को अपनी लॉग इन डिटेल्स भरकर सबमिट करनी करनी होगी.
  • डिटेल्स भरने के बाद सबमिट करते ही आपका JEE Mains Admit Card आपकी स्क्रीन पर होगा.
  • इसके बाद आप इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल सकते हैं. 

यहां Click करें और सीधे पेज पर जाएं- https://bit.ly/3tPPpLg

और भी पढ़ें :-

Nursery Admission Delhi : नर्सरी समेत केजी, क्लास 1 के लिए 18 से भरे जाएंगे फॉर्म, पहली लिस्ट 20 मार्च, 1 अप्रैल से लगेंगी क्लास

दिल्ली: लॉटरी के जरिए भी नर्सरी में एडमिशन दे सकेंगे प्राइवेट स्कूल

Source : News Nation Bureau

JEE Main Exam JEE Main Admit Card 2021 JEE Main 2021 जेईई मेन परीक्षा
Advertisment
Advertisment
Advertisment