JEE Main Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 अप्रैल, 2023 की परीक्षा के लिए जेईई मेन एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया है. जो अभ्यर्थी 15 अप्रैल को संयुक्त प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेंगे, वे जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को अगर कोई कठिनाई होती है तो नोटिफिकेशन देख सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए अभ्यर्थियों को अपने पास आवेदन करने के दौरान प्राप्त प्रिंट आउट की कॉपी रखना जरूरी है. इसी के आधार पर अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, 15 अप्रैल, 2023 को उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को जेईई (मुख्य) 2023 सत्र 2 (अप्रैल 2023) के अपने एडमिट कार्ड (अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके) वेबसाइट https से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थी गाइडलाइंस को अच्छी तरह से पढ़ लें और उसी के हिसाब से परीक्षा सेंटर पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें: Asad Ahmed Encounter: उत्तर प्रदेश पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 'माफियाओं को मिटाने के लिए विशेष अभियान'
अभ्यर्थी ज्यादा जानकारी के लिए आफिशियल साइट देखें
बता दें कि जेईई मेंस परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. आधिकारिक साइट पर सभी तरह की डिटेल्स दी गई है. साथ ही एडमिट कार्ड में डिटेल्स दी जाएगी.
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1- सबसे पहले UGC NET की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
स्टेप 5- एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
स्टेप 6- परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड की कॉपी लेकर सेंटर पर पहुंचे.