नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन्स (JEE Mains 2020)परीक्षा 2020 में 6 से 11 जनवरी तक आयोजित करेगा. परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 सितंबर 2019 यानी आज से शुरू की गई है. इच्छुक उम्मीदवार NTA की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 30 सितंबर को समाप्त की जाएगी. एडमिट कार्ड 6 दिसंबर को वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.
जेईई मेन्स (JEE Mains 2020)परीक्षा साल में दो बार होगी. इसी तरह दूसरा फेज में होने वाली परीक्षा अप्रैल में होगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 7 फरवरी से 7 मार्च 2020 के बीच किए जाएंगे. परीक्षा 9 से 13 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. इसका रिजल्ट 30 अप्रैल, 2020 को जारी किया जाएगा. NTA पहले ही एग्जाम का सिलेबस भी जारी कर चुकी है.
यह भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर अब रानू मंडल का 'बेटा' जीत रहा लाखों लोगों का दिल
जेईई मेन्स (JEE Mains 2020)परीक्षा में आवदेन करने के लिए स्टूडेंट्स को कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत या बोर्ड के टॉप- 20 प्रतिशत में स्थान होना जरूरी है. एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 65 प्रतिशन जरूरी है.
ऐसे करें आवेदन
- NTA की ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर जेईई मेन्स (JEE Mains 2020) के लिंक पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा, नए पेज पर 'Fill online Application Form' के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद मांगी गई जानकारी को पढ़कर भरें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आवदेन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
इनकी होगी जरूरत
- पासपोर्ट साइज फोटो की कॉपी
- अपलोड करने के लिए सिग्नचर की कॉपी
- 10वीं क्लास का सर्टिफिकेट जिसमें जन्म तिथि के बारे में जानकारी हो
- 10वीं और 12वीं क्लास की मार्कशीट
- एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन सर्टिफिकेट्स
- EWS, PWD, SC/ST या फिर कोई अन्य रिजर्वेशन सर्टिफिकेट (अगर लागू होता है तो)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो