Advertisment

JPSC 2024: जेपीएससी मेन्स परीक्षा के लिए आज बंद हो जाएगी आवेदन की प्रक्रिया, जल्द करें अप्लाई

JPSC मेन्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त होने वाली है. प्री परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in के माध्यम से JPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 आवेदन पत्र भर सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
JPSC

JPSC ( Photo Credit : Social Media)

JPSC 2024: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) मेन्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त होने वाली है. जिन उम्मीदवारों ने अबतक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द अप्लाई कर लें. आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जून है. यानी आज आखिरी तारीख है. प्री परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in के माध्यम से JPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 आवेदन पत्र भर सकते हैं.

इससे पहले, आवेदन विंडो 26 अप्रैल से 16 मई, 2024 तक खुली थी. हालांकि, आयोग ने 12 जून को JPSC CCE मुख्य आवेदन लिंक को फिर से खोल दिया था. 

Advertisment

कब जारी होगा एडमिट कार्ड

आयोग परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले आधिकारिक वेबसाइट पर JPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी करेगा. उम्मीदवारों को अपने हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा. एग्जाम सेंटर में प्रवेश परीक्षा के साथ-साथ एक आईडी प्रूव ले जाने की जरूरत होती है. 

JPSC संयुक्त सिविल सेवा मेन्स परीक्षा 2024 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 22 जून से 24 जून तक आयोजित किया जाना है. इस परीक्षा में केवल वही शामिल हो सकते हैं जिन्होंने मेन्स एग्जाम पास किया था. मेन्स एग्जाम पास करने के बाद इंटरव्यू में शामिल होना होगा. इसके बाद फिर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.  

दिक्कत होने पर करें संपर्क

जेपीएससी भर्ती अभियान के तहत कुल 342 खाली पदों को भरा जाएगा.  इस वैकेंसी में परिवीक्षा अधिकारी, कर अधिकारी, जेल अधीक्षक, श्रम अधीक्षक जैसे पोस्ट शामिल हैं. ऑनलाइन आवेदन से संबंधित किसी भी समस्या के मामले में, उम्मीदवार आयोग से +918956622450, +919431301636, +919431301419 पर संपर्क कर सकते हैं, या कार्य दिवसों के दौरान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक helpdesk@digitalexamregistration.com पर ईमेल कर सकते हैं. जेपीएससी सिविल परीक्षा का आयोजन 17 मार्च को किया गया था. इस परीक्षा में पेपर लीक होने की भी खबर आई थी. 

ये भी पढ़ें-MBBS Admission: बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 200 सीटें बढ़ेंगी, इस साल एडमिशन शुरू

ये भी पढ़ें-NEET UG Result 2024: नीट यूजी पास करने के लिए होने चाहिए बस इतने नंबर, दिल्ली एम्स एडमिशन के लिए कैटगरी वाइज मार्क्स

Source : News Nation Bureau

jpsc result jpsc news jpsc result news
Advertisment
Advertisment