MHT CET Result 2024: एमएचटी सीईटी रिजल्ट जारी, इस लिंक cetcell.mahacet.org से करें चेक

महाराष्ट्र CET सेल ने PCM और PCB के लिए महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET) रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. रिजल्ट लिंक एक्टिव हो चुका है.

author-image
Priya Gupta
New Update
MHT CET Exam

MHT CET Exam ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Maharashtra MHT CET Result 2024: महाराष्ट्र CET सेल ने PCM और PCB के लिए महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET) रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. इस एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर एमएचटी सीईटी रिजल्ट चेक कर सकेंगे. एमएचटी सीईटी रिजल्ट लिंक शाम 6 बजे एक्टिव कर दिया गया है. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और मांगी गई जानकारी दर्ज करने की जरूरत होगी. एमएचटी सीईटी परीक्षा 22 अप्रैल से 17 मई तक आयोजित की गई थी. एमएचटी सीईटी आंसर-की 21 मई को रिलीज की गई थी. 

Maharashtra MHT CET Result 2024 Link

एमएचटी सीईटी 2024 स्कोरकार्ड पर उम्मीदवार के परीक्षा के नंबरों और जैसे कि उम्मीदवार का नाम, विषयवार और कुल प्रतिशत अंक, अखिल भारतीय रैंक, योग्यता की स्थिति, माता-पिता का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर विषय विवरण जैसी जानकारी शामिल होगी. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अब अपने मन पसंद कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे. इसके लिए जल्द ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. 

ऐसे देखें एमएचटी सीईटी रिजल्ट 2024

उम्मीदवार सबसे पहले ऑशियल वेबसाइट portal.maharashtracet.org/ पर जाएं

इसके बाद होमपेज पर एमएचटी सीईटी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

अब रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.

इसके बाद स्क्रीन पर स्कोरकार्ड पर दिखेगा.

स्टूडेंट्स स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.

क्या है एमएचटी सीईटी एग्जाम

एमएचटी सीईटी महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट है एक स्टेट लेवल की परीक्षा है, जिसे प्रदेश में स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल करवाता है. इस परीक्षा को पास करने वाले स्टूडेंट्स प्रदेश के अलग-अलग कॉलेजों में इंजीनियरिंग, फार्मेसी और एग्रीकल्चर पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेते हैं. एमएचटी सीईटी परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इसमें दो पेपर होते हैं- पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए है जो इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहते हैं, जबकि पेपर 2 उन लोगों के लिए है जो फार्मेसी और एग्रीकल्चर कोर्स करना चाहते हैं.

एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.

ये भी पढ़ें-College Admission 2025: साल में दो बार हो सकती है बोर्ड परीक्षा, कॉलेजों में एडमिशन के भी बदलेंगे नियम!

ये भी पढ़ें-CGPSC SSE Mains 2024: छत्तीसगढ़ पीसीएस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

Source : News Nation Bureau

mht cet 2023 result mht cet result MHT CET result 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment