NEET Paper Leak: मेडिकल फील्ड में भविष्य बनाने का सपना देख रहे स्टूडेंट्स को इन दिनों के बड़ी चिंता ने घेर रखा है. ये चिंता है इस फील्ड में करियर बनाने वाली एंट्रेन्स एग्जाम का. जी हां NEET एग्जाम पर ही प्रश्चन चिन्ह लग गया है. पेपर लीक कांड के चलते इन दिनों देशभर में न सिर्फ स्टूडेंट्स, पैरेंट्स बल्कि सियासत भी गर्माई हुई है. इस मुद्दे को लेकर शिक्षा मंत्रालय से लेकर राज्यों की पुलिस और प्रशासन तक हर कोई जांच और असली गुनहगारों को तलाशने में जुटा है. दरअसल इस केस में अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं.
इनमें अनुराग यादव से लेकर सिंकद युदवेंद्र, अमित आनंद और नीतीश कुमार प्रमुख रूप से लोगों के सामने आ चुके हैं. लेकिन इन सबके अलावा कुछ और भी चेहरे हैं इस पूरे खेल से शातिर खिलाड़ी हैं. यही नहीं इस पूरे मुद्दे में अब तक बिहार और गुजरात का नाम सामने आ चुका है, लेकिन अब इसके तार महाराष्ट्र से भी जुड़ रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
यह भी पढ़ें - NEET Paper Leak Case: छात्रों का कबूलनामा, कितने में हुई डील, सामने आया पूरा सच
नीट पेपर लीक केस में जिस तरह जांच का दायरा आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे इसमें कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. अब तक इस मामले में कई चौंकाने वाले नाम सामने आ चुके हैं. खास तौर पर बिहार में पेपर लीक कांड की आंच राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तक भी पहुंच गई है. एक दिन पहले ही बिहार डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि जो गेस्ट हाउस बुक किया गया था उसे तेजस्वी के पीएस प्रीतम कुमार ने बुक किया था.
ये भी हैं शातीर खिलाड़ी
माना जा रहा है कि इस केस के तार बहुत लंबे जुड़े हुए हैं. ये महज एक राज्य या सिटी तक सीमित नहीं है बल्कि लंबा जाल फैला हो सकता है. इस मामले में जो बड़े नाम सामने आ रहे हैं वह हैं अतुल वत्सय और अंशुल सिंह. ये दोनों इस पूरे कांड की अहम कड़ी साबित हो सकते हैं. हालांकि ये दोनों मूल से बिहार के वैशाली के निवासी हैं, अब तक जांच में ज्यादा कुछ इन्होंने बताया नहीं है. लेकिन जांच अधिकारियों का मानना है कि ये केस के बारे में बहुत कुछ जानते हैं. EOU इन दोनों से पूछताछ कर रही है.
ईओयू इस बात की पड़ताल कर रही है कि क्या अतुल और अंशुल को पेपर पहले मिल गया था, अगर मिला था तो कैसे मिला और इन्होंने इसके बाद क्या किया. इन सब तारों के साथ-साथ ईओयू इस बात की तफतीश भी कर रही है कि आखिर इन दोनों ने किस तरह अमित आनंद और नीतीश के साथ संपर्क किया जो कॉम्पटीटिव एग्जाम में सेटर की तरह काम करते हैं.
यह भी पढ़ें - हाईकोर्ट में आयुषी पटेल की याचिका खारिज, NTA पर फटी OMR शीट देने का लगाया था आरोप
महाराष्ट्र का भी कनेक्शन
नीट पेपर लीक मामले में अब तक बिहार और गुजरात राज्य का नाम सामने आ चुका है, लेकिन अब तक इसके तार महाराष्ट्र से जुड़ते दिख रहे हैं. दरअसल अतुल बीते लंबे समय से महाराष्ट्र में ही रह रहा है. वो यहीं से इस पूरे खेल को चला रहा था. यहीं से अतुल एक निश्चित रकम के बदले स्टूडेंट्स को पास कराने का झांसा देता था और इसके बाद उसके आगे की कड़ियां इस पर काम करती थीं.
Source : News Nation Bureau