Advertisment

NEET 2024: आज दोबारा होगी नीट की परीक्षा, NTA ने जारी की सख्त गाइडलाइन

NEET 2024: देश भर में करीब 1,563 उम्मीदवारों के लिए एनईईटी-यूजी की दोबारा परीक्षा आयोजित होने वाली है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
RSMSSB Exam Calendar 2024

NEET 2024( Photo Credit : social media)

Advertisment

NEET 2024: नीट की परीक्षा आज यानि रविवार को दोबारा होने जा रही है. करीब 1,563 उम्मीदवारों के लिए एनईईटी-यूजी की फिर से परीक्षा आयोजित होने वाली है. इसमें राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अफसर परीक्षा केंद्रों पर मौजूद रहने वाले हैं. मेघालय, छत्तीसगढ़, हरियाणा, गुजरात और चंडीगढ़ के छह केंद्र पर परीक्षा शुरू होने में देरी की वजह से समय के नुकसान को लेकर छात्रों को ग्रेस अंक दिए गए थे. बाद में ये अंक वापस ले लिया गया. अब मेडिकल प्रवेश परीक्षा दोबारा आयोजित होने जा रही है. 

ये भी पढ़ें: NEET पेपर लीक में हर दिन हो रहे बड़े खुलासे, अब EOU-SIT के सामने चुनौती

नीट यूजी परीक्षा में छह छात्रों ने 720 अंक आए थे. वहीं 61 अन्य पर अंक बढ़ने के आरोप थे. आपको बता दें कि आज सात केंद्रों पर दोबारा परीक्षा आयोजित होने वाली है.  वरिष्ठ एनटीए अधिकारी ने कहा, सभी परीक्षा केंद्र बदल गए हैं, चंडीगढ़ में केवल दो उम्मीदवार उपस्थित होंगे, वह वही रहेगा. इसके अलावा, एजेंसी और केंद्रीय शिक्षा  मंत्रालय के अफसर भी इन केंद्र पर मौजूद रहे. दोबारा परीक्षा को सुचारू करने को  लेकर खास कदम उठाए गए हैं. 

NEET UG की दोबारा परीक्षा को लेकर दिए आदेश 

NTA 23 जून यानि आज 02:00 PM से 05:20 PM तक 6 शहरों में NEET UG परीक्षा को दोबारा से आयोजित करेगी. आइए जानते हैं कि केंद्र पर किस तरह गाइडलाइन दी गई है. 

1. भारी कपड़े या लंबी आस्तीन वाले कपंड़ों पहनने की इजाजत नहीं होगी. 

2. यहां पर पारंपरिक पोशाक की अनुमति है, मगर ऐसे परिधान में उम्मीदवारों को अंतिम रिपोर्टिंग समय से कम से कम एक घंटा पहले केंद्र पर रिपोर्ट करने को कहा है. 

3. कम ऊंची एड़ी के जूते, चप्पल की अनुमति है, लेकिन जूते की नहीं.

4. अपरिहार्य परिस्थितियों में गाइडलाइन से अलग किसी बदलाव के लिए NTA से विशेष 
अनुमोदन या अनुमति की जरूर होती है.  

5. उम्मीदवारों को अपने संग प्रवेश पत्र, पासपोर्ट आकार का फोटो, आईडी प्रूफ और अन्य प्रासंगिक दस्तावेज अपने संग लाने होंगे. 

Source : News Nation Bureau

newsnation NEET neet 2024 neet exam NEET 2024 guidelines NEET Exam 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment