Advertisment

NEET पेपर लीक केस में अमन सिंह की रिमांड को मिली मंजूरी, मिल सकती है कई अहम जानकारी

NEET UG मामले में आरोपी अमन सिंह की सीबीआई रिमांड को मंजूरी मिल गई है, रिमांड के बाद पूछताछ में अमन से कई खुलासे हो सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
NEET UG 2024

NEET UG 2024 ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

NEET UG मामले में आरोपी अमन सिंह की सीबीआई रिमांड को मंजूरी दे दी गई है. सीबीआई ने झारखंड के धनबाद से अमन सिंह को गिरफ्तार किया था, और आज कोर्ट में पेश करने रिमांड मांगी थी. सीबीआई के वकील अमित कुमार ने अधिकारियों के साथ मिलकर अमन को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन किया था.कोर्ट ने अमन को 4 दिन के रिमांड पर भेजने की अनुमति दे दी है. सीबीआई ने अबतक 6 गिरफ्तारी की है. आरोपी अमन सिंह के अलावा सीबीआई ने चिंटू, ओएशिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिसिंपल इम्तियाज और जमालुद्दीन की फिर से रिमांड मागी थी.

CBI ने की अबतक 6 गिरफ्तारी

सीबीआई को कई ऐसे सवाल को जवाब की तलाश है, जिनके जवाब अबतक नहीं मिले है. इसलिए उपरोक्त चारों आरोपी की रिमांड दोबारा मांगी गई है. इनकी रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद मुकेश, मनीष प्रकाश और आशुतोष को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है. सीबीआई ने अमन को धनबाद से गिरफ्तार किया था. अमन को पेपर लीक मामले में बहुत खास बताया जा रहा है. रॉकी, संजीव मुखिया का भांजा है, जो रांची में होटल कारोबाल से जुड़ा हुआ है. 

मिल सकती है  अहम जानकारी 

जानकारी के मुताबिक, रॉकी ने नीट (NEET) पेपर लीक के बाद उसका जवाब तैयार करने के लिए सॉल्वर्स का जुगाड़ किया था. रॉकी, झारखंड में संजीव मुखिया गिरोह का खास एजेंट है.रांची और पटना के MBBS स्टूडेंट्स को सॉल्वर्स के तौर पर इस्तेमाल किया गया. अमन सिंह की गिरफ्तारी से रॉकी और सॉल्वर्स के बारे में कई जानकारियां प्राप्त हो सकती है. नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई फुल एक्शन मोड में है. 6 गिरफ्तारी के बाद सीबीआई को मेन आरोपी की तलाश है. बहुत ही केस के जड़ तक पहुंचेगी. 

23 जून को हुई थी नीट की परीक्षा

नीट यूजी की परीक्षा 23 जून को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लाखों स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, स्टूडेंट्स की मांग के बावजूद परीक्षा कैंसल नहीं की गई है. बल्कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 स्टूडेंट्स के लिए दोबारा एग्जाम आयोजित की गई थी. 

ये भी पढ़ें-UPSC Mains Exam 2024: जानें कब जारी होगा यूपीएससी मेंस एग्जाम की तारीख, सितंबर-अक्टूबर में एग्जाम होने की उम्मीद

Source : News Nation Bureau

NEET UG exam NEET paper leak
Advertisment
Advertisment
Advertisment