NEET Paper Leak: NEET पेपर लीक को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इसमें बड़ा अपडेट सामने आया है. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को NEET पेपर लीक से जुड़े कई इनपुट सौंपे हैं. 21 जून तक जांच रिपोर्ट में सबूतों और फैक्ट के साथ-साथ आरोपियों के बयान भी शामिल हैं. इस मामले में जांच कर रही बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने शिक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी है. इसमें जलाए गए नीट यूजी प्रश्न पत्र-बुकलेट को नंबर के साथ मिलान को रिपोर्ट में रखा गया है.
उम्मीदवारों की ओर से दिए पोस्ट डेटेड चेक की जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पेपर लीक में जिस मोबाइल का उपयोग किया, उसे बाद में फॉर्मेट किया गया.
ये भी पढ़ें: डिजिटल, हेल्थ, मेडिसिन, ब्लू इकोनॉमी समेत भारत-बांग्लादेश के बीच इन समझौतों पर लगी मुहर, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं
पैसे को लेकर लेनदेन में मिले सबूत और उन सभी लोकेशन के बारे में रिपोर्ट में जानकारी दी गई. उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र और जवाब भी मुहैया कराए गए. इसके साथ रिपोर्ट में NEET के मूल प्रश्न पत्र और जवाब वाले दस्तावेज सामने आए हैं. अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय EOU की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई करेगा.
4 परीक्षार्थी हो चुके गिरफ्तार
नीट पेपर लीक केस में बिहार ईओयू अपनी रिपोर्ट केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को सौंपेगा. इसमें 13 आरोपितों के बयानों शामिल हैं. इसमें अब तक गिरफ्तार 4 परीक्षार्थियों समेत 13 आरोपियों के बयानों की प्रति को रखा गया है.
संजीव मुखिया की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई तेज
EOU ने पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी संजीव मुखिया की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज कर दी गई है. राज्य के कई जिलों की पुलिस अलर्ट मोड पर है. पटना, नालंदा, गया, नवादा जिले की पुलिस सतर्क है. नगरनौसा का शाहपुर संजीव का पैतृक गांव है. पुलिस ने यहां पर दबिश दी है. संजीव मुखिया को लेकर पुलिस ने कुर्की जब्ती की प्रक्रिया को लेकर पुलिस आगे बढ़ेगी. अदालत से प्रक्रिया पूरी होने बाद आगे की कार्रवाई होगी. संजीव मुखिया से जुड़े कई बिजनेसमैन से भी EOU ने पूछताछ की है.
Source : News Nation Bureau