NEET Result 2023 :2 लाख स्टूडेंट्स का इस दिन होगा इंतजार खत्म, जानें डेट

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. नीट एग्जाम देने वाले छात्रों का इस महीने के अंत तक रिजल्ट आ जाएगा.

author-image
Prashant Jha
New Update
pg

NEET PG Result( Photo Credit : File)

Advertisment

NEET PG Result 2023: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. नीट एग्जाम देने वाले छात्रों का इस महीने के अंत तक रिजल्ट आ जाएगा. परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इसी महीने के आखिरी-आखिरी तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च के आखिरी में इसका रिजल्ट जारी किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीट पीजी का रिजल्ट 31 मार्च 2023 तक आने की संभावना है. बता दें कि 5 मार्च, 2023 को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस का टेस्ट हुआ था. देशभर के परीक्षा केंद्रों पर करीब 2.09 लाख छात्र-छात्राएं ने नीट पीजी का रजिस्ट्रेशन कराया था. 277 शहरों के 900 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. लाखों छात्र-छात्राएं अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. 

नीट एग्जाम देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मार्च का आखिरी सप्ताह खुशखबरी लेकर आने वाला है. ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि काउंसलिंग के लिए अपना डॉक्यूमेंट्स तैयार कर रखे. ताकि काउंसिलिंग के दौरान शैक्षणिक दस्तावेज के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़े.  

यह भी पढ़ें: कौन हैं मोहित जोशी जिनकी हर दिन की कमाई है 10 लाख रुपये, 120% हाइक के साथ बदली जॉब

नीट पीजी में निगेटिव मार्किंग

नीट पीजी 2023 में छात्रों को कुल 200 वैकल्पिक सवाल का जवाब देना था. हर सही जवाब के लिए उन्हें 4 अंक मिलेगा. वहीं, एक भी जवाब गलत होने पर एक अंक काटा जाएगा. अंकों के आधार पर ही काउंसलिंग राउंड अलॉट की जाएगी. वहीं, ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल देख सकते हैं. 

नीट पीजी 2023 का परिणाम करें चेक 

स्टेप 1- NBE की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर चेक करें.
स्टेप 2- NEET PG 2023 Result लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अकाउंट लॉग-इन करें.
स्टेप 4- रिजल्ट आपका स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5- रिजल्ट का डाउनलोड कर एक प्रिंटआउट भी निकाल लें

NEET Result 2023 NEET PG Result 2023 news NEET PG Result NEET PG Result news
Advertisment
Advertisment
Advertisment