NEET Result 2024: नीट परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद लग रहे आरोपों के बीच एनटीए ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सफाई दी है. नतीजे घोषित होने के बाद 67 स्टूडेंट्स को रैंक 1 मिले, इसके अलावा स्टूडेंट्स को किस हिसाब से ग्रेस मार्क्स दिए गए इस पर भी सवाल उठ रहे थे. एनटीए पर ये भी आरोप लगा था कि नीट परीक्षा का पेपर लीक हो गया था, यहां तक की ये भी कहा गया कि 14 जून को आने वाले नतीजे 4 जून को ही बिना बताए जारी कर दिए गए. इन सबके बीच कई शिक्षण संस्थानों ने कोर्ट की तरफ रुख करने का फैसला किया है, साथ ही सीबीआई जांच की मांग करने के बाद एनटीए ने हर सवाल का जवाब दिया है.
इसलिए दिया गया था ग्रेस मार्क्स
एनटीए ने कहा है कि एनटीए बहुत पारदर्शी ऑर्गेनाइजेशन है. ग्रेस मार्क्स को लेकर NTA ने कहा है कि एग्जाम 3 घंटे 20 मिनट पर होना था. लेकिन कुछ सेंटर पर एग्जाम लेट शुरू हुआ. जिसके चलते कुछ जगह टाइम ग्रेस दिया गया है. टाइम ग्रेस को लेकर एक कमिटी बनी जिसने ये निर्णय लिया कि टाइम लॉस को लेकर कंपनसेशन दिया जाए. इसके अलावा एनटीए ने कहा है कि ग्रेस मार्क्स और टाइम लॉस से जुड़ी आपत्तियों पर विचार करने के लिए एक कमिटी बनाई गई है. इस कमिटी की जो सिफारिसे आएंगी उसके बाद फैसला करेंगे.
पेपर लीक होने की बात खारिज
साथ ही एनटीए ने कहा है कि जरूरत पड़ेगी तो रिजल्ट में बदलाव किया जाएगा. हालांकि इसके लिए स्टूडेंट्स को थोड़ा इंतजार करना होगा. साथ ही पेपर लीक होने वाली बात को खारिज किया है. साथ ही कहा है कि हम अपने प्रोटोकॉल व स्टैंडर्ड को और मजबूत बनाएंगे ताकि फिर से इस तरह की गलती फिर से नहीं हो. पूरे देश में इस परीक्षा की पारदर्शिता से समझौता नहीं किया गया. कोई पेपर लीक नहीं हुआ है पूरी परीक्षा प्रक्रिया बहुत पारदर्शी रही.
ये भी पढ़ें-NEET Result 2024: कैसे मिले ग्रेस मार्क्स, इतने टॉपर्स का क्या है मामला, NTA ने दिया हर सवाल का जवाब
ये भी पढ़ें-NEET एग्जाम के रिजल्ट में हुए स्कैम को लेकर जांच की मांग, कांग्रेस ने जांच को लेकर SC से की मांग
Source : News Nation Bureau