NEET 2024: नीट यूजी परीक्षा को लेकर इस समय मामला काफी गर्माया हुआ है. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ने एनटीए पर कई सवाल उठाए थे. जिसका जवाब एनटीए ने दिया था. इसके बाद हरियाणा के बहादुरगढ़ में NEET UG परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्रों के दो अलग-अलग सेट बांटे गए थे. जिन अभ्यर्थियों को हरियाणा के बहादुरगढ़ के केंद्रों से अपना पेपर पूरा करने के लिए एक्स्ट्रा समय नहीं मिला, उन्हें अब राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से फिर से परीक्षा देने का मौका दिया गया है. लेकिन बहादुरगढ़ के एक केंद्र के लगभग 400 से 500 मेडिकल अभ्यर्थी, जिन्हें एक्स्ट्रा समय दिया गया था, लेकिन एग्जाम के फॉरमेट के कारण इसका फायदा नहीं उठा सके, उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें फिर से परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी गई है.
स्टूडेंट्स को मिले दो पेपर
हरियाणा के बहादुरगढ़ में विजया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने पर Q,R,S,T कोड के प्रश्नपत्र दिए गए थे. इसके बाद करीब 2.30 बजे के लगभग गलत सेट बांटे गए हैं ये कहकर बहाने से उन प्रश्नपत्रों को वापस ले लिए गए और सभी अभ्यर्थियों को M,N,O,P कोड का एक अलग पेपर बांटा गया. अब NEET UG 2024 के लिए प्रश्नपत्र दो अलग-अलग कोड - Q,R,S,T और M,N,O,P के थे. एक स्टूडेंट्स मीडिया से बात करते हुए बताया कि दूसरी बार प्रश्नपत्र देने के बाद एक्स्ट्रा समय नहीं दिया गया है. स्टूडेंट्स का कहना है कि दूसरी बार में जब पेपर आधे घंटे की देरी से मिला था तो हमने जल्दीबाजी में परीक्षा शुरू कर दी. फिर शाम 5:30 बजे बताया गया कि 10 मिनट एक्स्ट्रा समय दिए जाएंगे.
स्टूडेंट्स ने एनटीए पर लगाया ये आरोप
बहादुरगढ़ में, इस साल पहली बार नीट यूजी परीक्षा आयोजित की गई थी. इसके लिए तीन केंद्रों की पहचान की गई थी. विजया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हरदयाल पब्लिक स्कूल और एसआर सेंचुरी स्कूल. हरदयाल पब्लिक स्कूल ने भी Q,R,S,T पेपर वापस ले लिए और M,N,O,P पेपर परीक्षा शुरू होने के 30-40 मिनट बाद बांटे. हालांकि, उम्मीदवारों को एक्स्ट्रा समय नहीं दिया और उन्हें शाम 5:20 बजे तक परीक्षा समाप्त कर दिया गया.हालांकि, तीसरे स्कूल में, उम्मीदवारों ने बिना किसी रुकावट के Q,R,S,T कोड के पेपर हल किए.
ये भी पढ़ें-Success Story: पिता करते हैं मजदूरी, 11वीं-12वीं पास करने वाली मुहल्ले के पहली लड़की हैं बबिता, ऐसे बनीं अधिकारी
Source : News Nation Bureau