Advertisment

NEET UG 2024 : सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट जारी होने के बाद, क्या दोबार होगी नीट की परीक्षा? आज होगा फैसला

लाखों उम्मीदवारों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. आज हो रही सुनवाई पर ये उम्मीद की जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट फाइनल फैसला सुनाएगा.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
NEET UG SC

NEET UG SC Verdict ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

NEET UG 2024 LIVE: नीट यूजी परीक्षा के दोबारा नतीजे 20 जुलाई को घोषित कर दिए थे. 22 जुलाई को सुनवाई की तारीख तय की गई. नीट मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है. पिछली सुनवाई को सुनने के बाद सीजेआई ने इसे बहुत सी बेतुका बताया था.नीट मामले पर 40 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई हुई है. लाखों उम्मीदवारों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. आज हो रही सुनवाई पर ये उम्मीद की जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट फाइनल फैसला सुनाएगा. सुप्रीम कोर्ट के हर पल की अपडेट इस लाइव ब्लॉग में दी जा रही है. 

आईआईटी दिल्ली के एक एक्सपर्ट का गठन बनाने का निर्देश

एससी ने कहा है कि नीट पेपर मामले में सवाल नंबर 19 के आंसर के संबंध में आईआईटी दिल्ली से एक विशेषज्ञ की राय मांगी जानी चाहिए. IIT दिल्ली के निदेशक से संबंधित विषय के तीन विशेषज्ञों की एक टीम गठित करने के लिए कहा है. निदेशक द्वारा गठित इस टीम से अनुरोध कि है वे सही ऑप्शन पर अपनी राय दें और कल दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रार को  राय दें. रजिस्टार जनरल से कहा है कि वे आदेश को आईआईटी दिल्ली के निदेशक को सूचित करें ताकि राय तैयार करने के लिए जल्द कदम उठाए जा सकें.

ये भी पढ़ें-'पापा मैं CA बन गई', अपने सपने को पूरा करने के बाद... पिता के गले लगकर रोईं अमिता, भावुक कर देगा आपको ये वीडियो

लोकसभा में भी नीट पेपर को लेकर जमकर हंगामा

नीट पेपर लीक मामले लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा किया. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा,'देश में लाखों छात्र हैं, जो इस बात से बेहद चिंतित हैं कि क्या हो रहा है और उन्हें यकीन है कि भारतीय परीक्षा प्रणाली एक धोखा है. लाखों लोग मानते हैं कि अगर आप अमीर हैं और आपके पास पैसा है, तो आप भारतीय परीक्षा प्रणाली खरीद सकते हैं और विपक्ष भी यही सोचता है.'

ये भी पढ़ें-World Toughest Exam: इन परीक्षाओं को पास करना किसी उपलब्धि से कम नहीं, यहां देखिए दुनिया की सबसे टफ एग्जाम की लिस्ट

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

  • Jul 22, 2024 16:26 IST
    सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश

    एससी ने कहा है कि नीट पेपर मामले में सवाल नंबर 19 के आंसर के संबंध में आईआईटी दिल्ली से एक विशेषज्ञ की राय मांगी जानी चाहिए. IIT दिल्ली के निदेशक से संबंधित विषय के तीन विशेषज्ञों की एक टीम गठित करने के लिए कहा है. निदेशक द्वारा गठित इस टीम से अनुरोध कि है वे सही ऑप्शन पर अपनी राय दें और कल दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रार को  राय दें. रजिस्टार जनरल से कहा है कि वे आदेश को आईआईटी दिल्ली के निदेशक को सूचित करें ताकि राय तैयार करने के लिए जल्द कदम उठाए जा सकें.



  • Jul 22, 2024 16:26 IST
    सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश

    एससी ने कहा है कि नीट पेपर मामले में सवाल नंबर 19 के आंसर के संबंध में आईआईटी दिल्ली से एक विशेषज्ञ की राय मांगी जानी चाहिए. IIT दिल्ली के निदेशक से संबंधित विषय के तीन विशेषज्ञों की एक टीम गठित करने के लिए कहा है. निदेशक द्वारा गठित इस टीम से अनुरोध कि है वे सही ऑप्शन पर अपनी राय दें और कल दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रार को  राय दें. रजिस्टार जनरल से कहा है कि वे आदेश को आईआईटी दिल्ली के निदेशक को सूचित करें ताकि राय तैयार करने के लिए जल्द कदम उठाए जा सकें.



  • Jul 22, 2024 16:16 IST
    क्या फिर से होगी नीट की परीक्षा?

    बेंच ने री-नीट का विरोध कर रहे याचिकाकर्ताओं की सुनवाई की, वकील ने कहा कि फिर से परीक्षा से भारी कठिनाई होगी और एडमिशन में देरी होगी



  • Jul 22, 2024 16:16 IST
    क्या फिर से होगी नीट की परीक्षा?

    बेंच ने री-नीट का विरोध कर रहे याचिकाकर्ताओं की सुनवाई की, वकील ने कहा कि फिर से परीक्षा से भारी कठिनाई होगी और एडमिशन में देरी होगी



  • Jul 22, 2024 13:56 IST
    पेपर लीक मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा सबुत

    नीट मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर एडवोकेट धीरज कुमार सिंह ने बताया कि एनटीए द्वारा जारी किए गए सभी डेटा को दिखाया है. सीकर से लेकर गुजरात, कर्नाटक, सहित सभी मामलों को बताया. गुजरात की एक लड़की ने कर्नाटक के बेलगाम केंद्र को चुना और नीट में उसका स्कोर 705 है, हालांकि वह कक्षा 12वीं की परीक्षा में फेल हो गई है. कोर्ट ने निर्देश दिया कि सबूत दिखाएं जिससे हम पेपर लीक को एनटीए द्वारा जारी किए गए डेटा से जोड़ सकें.



  • Jul 22, 2024 13:56 IST
    पेपर लीक मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा सबुत

    नीट मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर एडवोकेट धीरज कुमार सिंह ने बताया कि एनटीए द्वारा जारी किए गए सभी डेटा को दिखाया है. सीकर से लेकर गुजरात, कर्नाटक, सहित सभी मामलों को बताया. गुजरात की एक लड़की ने कर्नाटक के बेलगाम केंद्र को चुना और नीट में उसका स्कोर 705 है, हालांकि वह कक्षा 12वीं की परीक्षा में फेल हो गई है. कोर्ट ने निर्देश दिया कि सबूत दिखाएं जिससे हम पेपर लीक को एनटीए द्वारा जारी किए गए डेटा से जोड़ सकें.



  • Jul 22, 2024 13:03 IST
    NEET पेपर लीक पर भी लोकसभा में जमकर हुआ हंगामा

    नीट पेपर लीक मामले लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा किया. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा,'देश में लाखों छात्र हैं, जो इस बात से बेहद चिंतित हैं कि क्या हो रहा है और उन्हें यकीन है कि भारतीय परीक्षा प्रणाली एक धोखा है. लाखों लोग मानते हैं कि अगर आप अमीर हैं और आपके पास पैसा है, तो आप भारतीय परीक्षा प्रणाली खरीद सकते हैं और विपक्ष भी यही सोचता है.'



  • Jul 22, 2024 13:03 IST
    NEET पेपर लीक पर भी लोकसभा में जमकर हुआ हंगामा

    नीट पेपर लीक मामले लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा किया. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा,'देश में लाखों छात्र हैं, जो इस बात से बेहद चिंतित हैं कि क्या हो रहा है और उन्हें यकीन है कि भारतीय परीक्षा प्रणाली एक धोखा है. लाखों लोग मानते हैं कि अगर आप अमीर हैं और आपके पास पैसा है, तो आप भारतीय परीक्षा प्रणाली खरीद सकते हैं और विपक्ष भी यही सोचता है.'



  • Jul 22, 2024 12:33 IST
    NTA की ओर से पेश एसजी ने कही ये बात

    NTA की ओर से पेश एसजी ने कहा कि जहां भी गलत पेपर दिया गया था, उसे वापस ले लिया गया और नया पेपर दिया गया, जिससे समय कम हो गया, वहां ग्रेस मार्क्स दिए गए.



  • Jul 22, 2024 12:33 IST
    NTA की ओर से पेश एसजी ने कही ये बात

    NTA की ओर से पेश एसजी ने कहा कि जहां भी गलत पेपर दिया गया था, उसे वापस ले लिया गया और नया पेपर दिया गया, जिससे समय कम हो गया, वहां ग्रेस मार्क्स दिए गए.



  • Jul 22, 2024 11:50 IST
    बड़े लेवल पर पेपर लीक होने का कोई सबूत नहीं

    CJI ने कहा कि हमारे पास अभी तक कोई ऐसा सबूत नहीं है जिससे पता चले कि लीक का दायरा इतना बड़ा था और पूरे देश में फैल गया था.सीजेआई ने कहा कि फिर भी, हमें यह देखना होगा कि क्या लीक स्थानीय है और केवल हजारीबाग और पटना तक ही सीमित है या यह व्यापक और सिस्टेमेटिक है.



  • Jul 22, 2024 11:50 IST
    बड़े लेवल पर पेपर लीक होने का कोई सबूत नहीं

    CJI ने कहा कि हमारे पास अभी तक कोई ऐसा सबूत नहीं है जिससे पता चले कि लीक का दायरा इतना बड़ा था और पूरे देश में फैल गया था.सीजेआई ने कहा कि फिर भी, हमें यह देखना होगा कि क्या लीक स्थानीय है और केवल हजारीबाग और पटना तक ही सीमित है या यह व्यापक और सिस्टेमेटिक है.



  • Jul 22, 2024 11:19 IST
    सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

    सुप्रीम कोर्ट में नीट मामले की सुनवाई शुरू हो चुकी है, याचिकाकर्ता के वकील नरेंद्र हुड्डा अपना पक्ष रख रहे हैं.



  • Jul 22, 2024 11:19 IST
    सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

    सुप्रीम कोर्ट में नीट मामले की सुनवाई शुरू हो चुकी है, याचिकाकर्ता के वकील नरेंद्र हुड्डा अपना पक्ष रख रहे हैं.



NEET UG exam NEET UG exam date Neet ug registration begins
Advertisment
Advertisment
Advertisment