NEET Re-Exam Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी की री-एग्जाम परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा को केवल 1563 लोगों के लिए आयोजित किया गया था. लेकिन एग्जाम में बहुत कम ही लोग शामिल हुए थे. इस आंसर-की के जरिए उम्मीदवार अपने नंबरों का अनुमान लगा सकते हैं. साथ ही जो उम्मीदवार इस आंसर-की से संतुष्ट नहीं है वे आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.
ऑब्जेक्शन के लिए 200 रुपये फीस का भुगतान भी करना होगा जो कि नॉन रिफंडेबल होगी. NTA ने टाइम लॉस की वजह से ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 स्टूडेंट्स के लिए 23 जून को नीट का री-एग्जाम आयोजित किया था, जिसमें से केवल 813 ने ही परीक्षा में हिस्सा लिया था. नीट का रिजल्ट कल यानी 1 जुलाई को जारी किया जाएगा. इन 1563 उम्मीदवारों में से जिन्होंने एग्जाम नहीं दिया है उनके ग्रेस मार्कस हटा दिए जाएंगे. नीट री एग्जाम रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होगी. हालांकि ये सभी प्रक्रिया नीट को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले के अधीन होगी. 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
NEET UG Re-Exam Answer Key: ऐसे करें डाउनलोड
ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाना होगा.
इसके बाद आपको होम पेज पर NEET-UG रि-एग्जाम 2024 रिजल्ट पर क्लिक करें.
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, लॉगिन करें.
अब आप के सामने आपका रिजल्ट होगा.
आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.
नीट यूजी परीक्षा को लेकर विवाद जारी है. पेपर लीक मामले में सीबीआई की जांच जारी है. कई जगहों से गिरफ्तारी हो चुकी है. सीबीआई फिलहाल फुल एक्शन मोड में है. देशभर में छापेमारी चल रही है. गुजरात, बिहार, झारखंड से कई गिरफ्तारियां हो चुकी है. झारखंड के हजारीबाग से एक पत्रकार की गिरफ्तारी हुई है.
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
ये भी पढ़ें-NEET पेपर लीक मामले में CBI का शिकंजा, हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-SBI Clerk Mains results 2024: एसबीआई क्लर्क मेन्स का रिजल्ट sbi.co.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Source : News Nation Bureau