Advertisment

NEET UG Re-Exam Result 2024: नीट यूजी री-एग्जाम के नतीजे जारी, ऐसे देखें 813 उम्मीदवारों का स्कोर कार्ड

NEET UG Re-Exam Result 2024: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी पुनः परीक्षा के नजीते जारी कर दिए हैं. यूजीसी ने 813 उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी किया है. परीक्षा परिणाम एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखे जा सकते हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
NEET UG Re Exam Result

NEET UG Re Exam Result 2024( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

NEET UG Re-Exam Result 2024: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- यूजी (NEET UG) 2024 की पुनः परीक्षा (Re-Exam) के नजीते जारी कर दिए हैं. एनटीए ने सोमवार (1 जुलाई) सुबह नीट री एग्जाम के नतीजे जारी कर दिए.  बता दें कि नीट परीक्षा में हुए कथित धांधली पर हंगामे के बीच एजेंसी ने नीट यूजी की पुनः परीक्षा कराई थी. इस परीक्षा में कुल 813 उम्मीदवार शामिल हुए थे. जिनके नतीजे एक जुलाई की सुबह जारी कर दिए गए हैं. हालांकि इससे पहले एजेंसी ने नीट यूजी री-एग्जाम के नतीजे 30 जून तक जारी करने की जानकारी दी थी, लेकिन रविवार को नजीते जारी नहीं किए गए.

ये भी पढ़ें: CUET UG 2024: जल्द खत्म होगा लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार, आज जारी हो सकती है सीयूईटी यूजी आंसर-की

री-एग्जाम में शामिल हुए थे 813 उम्मीदवार

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 1563 उम्मीदवारों की पुनः परीक्षा कराई थी. लेकिन इस परीक्षा में सिर्फ 813 उम्मीदवार ही शामिल हुए थे. बाकी 750 उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ दी थी. एनटीए ने परीक्षा देने वाले 813 उम्मीदवारों का परिणाम सोमवार सुबह जारी कर दिया. री-एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवार अपना परिणाम नीट यूजी 2024 परीक्षा पोर्टल, exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर देख सकते हैं.

ऐसे चेक करें अपना परीक्षा परिणाम

नीट पुनः परीक्षा परिणाम 2024 का परिणाम देखने के लिए सबसे पहले यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाएं. यहां मेन पेज पर NEET स्कोरकार्ड लिंक का ऑप्शन चुनें. इसके बाद आवेदन संख्या, जन्म तिथि और अन्य विवरण दर्ज करें. कुछ ही सेकंड में आपका स्कोर कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा. जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: CUET UG Result 2024 Update: आज जारी होना था सीयूईटी यूजी रिजल्ट, लेकिन अबतक आंसर-की का भी पता नहीं

6 जुलाई से शुरू होगी काउंसलिंग

नीट री-एग्जाम के नतीजे आने के बाद अब इसकी काउंसलिंग 6 जुलाई शुरू होगी. इससे पहले एनटीए की ओर से जारी कराए गए आंकड़ों के हिसाब से इस साल नीट यूजी परीक्षा में कुल 9,96,393 पुरुष उम्मीदवार शामिल हुए थे. इनके अलावा 13,31,321 महिला उम्मीदवार और 17 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने नीट यूजी की परीक्षा दी थी.

5 मई को कराई गई थी नीट यूजी परीक्षा

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 5 मई को नीट यूजी की परीक्षा आयोजन कराया था. इसके बाद इस परीक्षा के नतीजे 4 जून को जारी किए गए थे. परीक्षा के नतीजे आने के बाद से ही इसका लगातार विरोध हो रहा था. नीट परीक्षा में कथित धांधली के बाद एनटीए ने 1500 से ज्यादा उम्मीदवारों की पुनः परीक्षा कराई थी. मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग स्नातक प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 के रि-एग्जाम के लिए फाइनल आंसर-की 28 जून को जारी की थी. साथ ही, एजेंसी ने इन पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 29 जून तक आमंत्रित किया था. 

ये भी पढ़ें: NEET UG Final Answer Key: नीट UG फाइनल आंसर-की जारी, आज जारी होंगे परिणाम

Source : News Nation Bureau

NTA Latest Education News Exams NEET UG Re-Exam Result 2024 neet ug re exam result neet ug result 2024 nta neet result 2024
Advertisment
Advertisment