NEET UG Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ-साथ राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) यूजी 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET के माध्यम से नीट यूजी 2024 परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवारों को NEET UG परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा. NEET UG प्रवेश परीक्षा 5 मई, 2024 को आयोजित की गई थी. नीट यूजी अनंतिम उत्तर कुंजी 29 मई को जारी की गई थी और आपत्ति विंडो 1 जून 2024 को बंद कर दी गई थी.
How TO Check NEET UG Result 2024
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर मौजूद रजिस्ट्रेशन नंबर मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
जानकारी दर्ज करने के बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टूडेंट्स अपना स्कोरकार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
एनटीए की ओर से जारी डेट के मुताबिक, 9,96,393 पुरुष उम्मीदवार, 13,31,321 महिला उम्मीदवार और 17 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से कुल उपस्थिति दर 96.94 प्रतिशत रही थी. पुरुष उम्मीदवारों की उपस्थिति 96.92 प्रतिशत, महिलाओं की 96.96 प्रतिशत और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों की 94.44 प्रतिशत दर्ज की गई है. नीट की परीक्षा 5 मई को देश भर में आयोजित की गई थी. 29 मई को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी, 4 जून को फाइनल रिजल्ट भी जारी किया गया है.
जल्द शुरू होगी काउंसलिंग की प्रक्रिया
प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद आपत्ति दर्ज करने के लिए समय दिया गया था. नीट यूजी की परीक्षा में लगभग 13 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. अब इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. उम्मीदवारों के रैंक के हिसाब से कॉलेज और कोर्स अलॉट किया जाएगा. हर साल एनटीए द्वारा मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेने के लिए नीट परीक्षा का आयोजन किया जाता है. 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स नीट यूजी परीक्षा देने के पात्र हैं.
ये भी पढ़ें-ICSE Re-check Result 2024: जारी हुआ ISC रीचेकिंग का रिजल्ट, इस लिंक cisce.org से करें चेक
ये भी पढ़ें-phD Admission 2024: पीएचडी एडमिशन के लिए एप्लीकेशन शुरू, इन कोर्स में मिलेगा दाखिला
Source :News Nation Bureau