Advertisment

NEET UG Result 2024: नीट यूजी पास करने के लिए होने चाहिए बस इतने नंबर, दिल्ली एम्स एडमिशन के लिए कैटगरी वाइज मार्क्स

NEET UG Exam 2024: NEET परीक्षा को लेकर मामला इस समय गर्माया है, सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के बारे में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जिन स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स मिले हैं उन्हें दोबारा परीक्षा देनी होगी.

author-image
Priya Gupta
New Update
NEET UG Exam

NEET Exam UG Cut Off ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

NEET UG Exam 2024: NEET परीक्षा को लेकर मामला इस समय गर्माया है, सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के बारे में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जिन स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स मिले हैं उन्हें दोबारा परीक्षा देनी होगी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने काउसलिंग पर रोक नहीं लगाई है, लेकिन उन छात्रों को दोबारा परीक्षा देने के लिए कहा है जिन्होंने ग्रेस मार्क्स प्राप्त किए हैं. इस मामले में एससी ने एनटीए को नोटिस भी भेजा है और जवाब मांगा है. अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी. नीट परीक्षा देने वाले लाखों छात्र मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेते हैं. लेकिन इस बार का रिजल्ट हर बार के नतीजों से काफी अलग था.

नीट यूजी पास परीक्षा पास करने के लिए इतने नंबर चाहिए

नीट जैसी परीक्षा में 67 स्टूडेंट्स का रैंक 1 आना कोई नॉर्मल बात नहीं है. क्योंकि इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि इतने सारी टॉपर्स लिस्ट आई हो.  लेकिन स्टूडेंट्स को ये जानना बेहद जरूरी है कि नीट परीक्षा का कट ऑफ कैसे तैयार किया जाता है. जनरल,  ओबीसी और एससी एसटी के लिए कितने मार्क्स लाने होते हैं? नीट परीक्षा में पास करने के लिए मिनियम नंबर जनरल  कैटगरी वालों के लिए 720-164 होने चाहिए, एससी, एसटी और ओबीसी के लिए 163- 129 होने चाहिए. जनरल पीएच (PH) के लिए 163-146 और एससी, एससी ओबीसी पीएच के लिए 145- 129 होने चाहिए.

दिल्ली एम्स में एडमिशन के लिए कट ऑफ

एम्स जैसे टॉप मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए 720-700 नंबर लाने वालों को एडमिशन मिलता है. वहीं आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए ST, SC और OBC के लिए 163-129 नंबर चाहिए. वहीं दिल्ली एम्स में कुल 132 सीटें हैं जिनमें से 32 सीटे ओबीसी के लिए 18 सीटें एससी के लिए 11 सीटे EWS के लिए आरक्षित है. अगर इस बार के सभी टॉपर्स की बात करें तो ऐसा कहना मुश्किल है कि टॉपर्स को एडमिशन मिल जाए. हालांकि टॉपर्स को एग्जाम फिर से देना होगा जिसके बाद नतीजे जारी होंगे तब एडमिशन को लेकर चीजे क्लियर होंगी. भारत में पूरे 19 एम्स है, जिसकी सीटे लिमिटेड है. 

एम्स के लिए NEET कट ऑफ वह अंतिम रैंक है जिस पर भारत के 19 एम्स संस्थानों में MBBS पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है. नीचे दी गई अंतिम रैंक पिछले वर्षों की हैं. 

AIIMS General OBC ST SC
AIIMS Delhi  56 255 989 1624
AIIMS Bhubaneswar  603  1017 6720 17653
AIIMS Patna 1417 2085 15079 39688
AIIMS Bhopal 579 1323 5087 12872
AIIMS Jodhpur 534 1086 6075 11350
AIIMS Rishikesh 931   1630 9219 16745
AIIMS Nagpur 1264   2170 12014 20829
AIIMS Raipur 1262  2022 11503 26011
AIIMS Rae Bareli 3314    6901 36026 146441
AIIMS Bathinda 2152 3848 21852 55567
AIIMS Deogarh 6478   2245 22191 55959
AIIMS Mangalagiri, Vijaywada 4732   7123 45486 74873
AIIMS Bibi Nagar, Hyderabad 2811 4644 29619 50017
AIIMS, Vijaypur Jammu 4558 8868 37424 56109
AIIMS Gorakhpur 2600 2850 24921  52521
AIIMS Rajkot 3259 4013 24835 52182
AIIMS Bilaspur 3238 3905 28426 118736
AIIMS Madurai 15114 23606 52252 159677
AIIMS Guwahati 7155 8454 42968 53025

Source : News Nation Bureau

NEET UG exam NEET UG exam date NEET UG
Advertisment
Advertisment
Advertisment