NTA NET 2019 admit card 2019: इस दिन जारी होगा UGC NET का एडमिट कार्ड, देखें यहां

एनटीए देश भर में यूजीसी नेट 2019 की परीक्षा का आयोजन 20 जून से करा रही है जो कि 20 से 28 जून तक आयोजित कराई जाएगी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
NTA NET 2019 admit card 2019: इस दिन जारी होगा UGC NET का एडमिट कार्ड, देखें यहां

NTA NET 2019 admit card 2019: इस दिन जारी होगा UGC NET का एडमिट कार्ड

Advertisment

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानी यूजीसी (UGC) नेट का एडमिट कार्ड आज (15 मई) को जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी और छात्र-छात्राएं एनटीए (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें कि इस परीक्षा का संचालन और आयोजन एनटीए (NTA) यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से होता है. एनटीए (NTA) देश भर में यूजीसी (UGC) नेट 2019 की परीक्षा का आयोजन 20 जून से करा रही है जो कि 20 से 28 जून तक आयोजित कराई जाएगी.

और पढ़ें: NTA JEE Main Paper 2 रिजल्ट 2019 जारी, टॉप 4 में आंध्र प्रदेश ने मारी बाजी

परीक्षा के लिए आवेदकों को कुल 180 मिनट का समय मिलेगा. दो पेपर्स के बीच में कोई ब्रेक नहीं मिलेगा. इसका आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 तक किया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

UGC NET National Testing Agency NTA nta net fci nta neet fci admit card 2019 ntaneet.nic.in 2019 ugc net admit card june 2019 www.ntanet.nic in 2019 ntaneet.nic.in login set exam ntanet nta net admit card ugc net admit card ugc net exam dat
Advertisment
Advertisment
Advertisment