SSC CHSL Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) 2024 परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एसएससी सीएचएसएल आंसर-की 2024 डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने आंसर-की के साथ सभी उम्मीदवारों की SSC CHSL रिस्पॉन्स शीट 2024 भी जारी कर दी है. आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने नंबरों का मिलान कर सकते हैं. आंसर-की जारी डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और पासवर्ड या जन्म तिथि का दर्ज करने की जरूरत होगी.
आपत्ति दर्ज करने के लिए देनी होगी फीस
SSC CHSL परीक्षा 1 से 12 जुलाई, 2024 तक आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार इस प्रोविजनल आंसर-की से संतुषट नहीं है वे आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. अभ्यर्थी 18 से 23 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करने का समय दिया गया है. जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि चुनौती दिए गए प्रत्येक प्रश्न/उत्तर के लिए 100/- रुपये का भुगतान करके ऑनलाइन जमा करना होगा. 23.07.2024 को शाम 6.00 बजे के बाद प्राप्त अभ्यावेदन किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे. उम्मीदवारों को चुनौती दिए गए प्रत्येक प्रश्न के लिए 100 रुपये का गैर-वापसी योग्य शुल्क देना होगा.
ये भी पढ़ें-WBJEE Counselling 2024: वेस्ट बंगाल जेईई काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ी, इस दिन जारी होगी सीट अलॉटमेंट लिस्ट
एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) भर्ती 2024 के तहत 3712 वैकेंसी भरी जाएंगी. पहले टीयर- I (CBT) में परीक्षा हुई थी. इसमें पास अभ्यर्थियों को टियर- II (CBI) के लिए बुलाया जाएगा. टियर-2 में दो सेशन होंगे जिसमें पहला सेशन लिखित परीक्षा का और दूसरा स्किल टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट (पद के मुताबिक) होगा. एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगी. एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंकों के नेगेटिव मार्किंग होगी.
एजुकेशन से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज के लिए जुड़े रहे Newnation के साथ.
ये भी पढ़ें-CGBSE 10th-12th Admit Card: छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau