Advertisment

UGC NET 2021: यूजीसी नेट- जेआरएफ परीक्षाएं अक्टूबर में होंगी आयोजित, जाने परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी

UGC NET 2021: जो उम्मीदवार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (National Eligibility Test) देना चाहते हैं, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
UGC NET JRF Exam Details

UGC NET JRF Exam Details ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency, NTA) ने 10 अगस्त 2021 को यूजीसी नेट जेआरएफ (UGC NET JRF) जून 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया (registration process) शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (National Eligibility Test) देना चाहते हैं, वे यूजीसी नेट जेआरएफ की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि, परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 05 सितंबर 2021 तक है. आधिकारिक नोटिस (official notice) के अनुसार, एजेंसी ने यूजीसी नेट जेआरएफ के लिए दिसंबर 2020 और जून 2021 सत्र की परीक्षा को मर्ज कर दिया है. परीक्षा अब सीबीटी मोड (CBT Mode) में एक साथ आयोजित की जाएगी. दोनों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी एक साथ ही आयोजित की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: देश में चल रहे 24 फर्जी विश्वविद्यालय, यूजीसी से नहीं मिली है मान्यता

जिन उम्मीदवारों ने दिसंबर 2020 सेशन के यूजीसी नेट जेआरएफ के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, लेकिन एप्लीकेशन प्रोसेस को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं, वे भी अब ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं और जमा कर सकते हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, उनके लिए exam का पूरा schedule नीचे बताया गया है. 

यूजीसी नेट जेआरएफ 2021 का पूरा शेड्यूल
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि (Starting Date of Application) : 10 अगस्त, 2021
- आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date of Application) : 05 सितंबर, 2021
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि (Fee Payment Last Date) : 06 सितंबर, 2021
- विवरण का सुधार करने की विंडो (Correction window) : 07 सितंबर से 12 सितंबर, 2021
- यूजीसी नेट जेआरएफ 2021 परीक्षा की तिथियां (UGC NET JRF 2021 Exam Dates) : 06 अक्तूबर से 11 अक्तूबर 2021

यह भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार का बड़ा बयान- अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा दिल्ली शिक्षा बोर्ड; जानें कैसे

गौरतलब है कि दिसंबर 2020 और जून 2021 दोनों सेशन के यूजीसी नेट जेआरएफ के स्लॉट मर्ज किए जाएंगे, जबकि जेआरएफ के विषय-वार सह श्रेणी-वार (Subject wise cum Category wise) आवंटन (allotment) की कार्यप्रणाली अपरिवर्तित रहेगी.

HIGHLIGHTS

  • यूजीसी नेट जेआरएफ 2021 के लिए आवेदन की प्रारंभिक तिथि 10 अगस्त, 2021  
  • यूजीसी नेट जेआरएफ 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 05 सितंबर, 2021
UGC NET 2021 ugc net 2021 exam date when net exam will be held in 2021 ugc net exam date 2021 jrf 2021 preparation
Advertisment
Advertisment