UP Board Result 2019, upresults.nic.in: यूपी बोर्ड के रिजल्ट (UP Board Class 10th and 12th result) घोषित हो चुके हैं. UP Board Class 10th का पासिंग परसेंटेज 80.07 परसेंट हो चुका है. जबकि इंटरमीडिएट बारहवीं क्लास में 70.06 प्रतिशत स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली है. बोर्ड रिजल्ट की घोषणा यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव (UP board Secretary) ने की है. यूपी बोर्ड दसवीं में गौतम रघुुवंशी ने top किया है. गौतम ने 97.17% मार्क्स स्कोर किए हैं. कानपुर के गौतम, ओंकारेश्वर एस वी एन इंटर कॉलेज, कानपुर के स्टू़डेंट हैं.
यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें (Click Here to check up board class 10th/High School result 2019)- Click Here
यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam) में इस बार कुल 58,06,922 छात्रों (Total number of students in Uttar Pradesh Board Exam in 2019) ने परीक्षा दी है. UP Board class 10th का एग्जाम 2 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक चली थीं.
यूपी बोर्ड कक्षा 12 का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें (Click Here to check up board class 12th/Intermediate result 2019)- Click Here
यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें (Click Here to check up board class 10th/High School result 2019)- Click Here
यूपी बोर्ड कक्षा 12 का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें (Click Here to check up board class 12th/Intermediate result 2019)- Click Here
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट बड़े ही आसानी से देख सकते हैं. तो आइये जानते हैं क्या हैं वो Easy Steps-
# Step 1. UP Board Class 10th & 12th result 2019 देखने के लिए सबसे पहले न्यूज स्टेट के बोर्ड परिणाम पेज पर जाएं या इस लिंक पर क्लिक करें- Click Here
# Step 2. Board page पर आपको सबसे टॉप पर यूपी का बोर्ड रिजल्ट डिटेल दिखाई देगा.
# Step 3. हाईस्कूल या इंटरमीडिएट सेलेक्ट करें.
# Step 4. आपके सामने जो स्टोरी खुलेगी, उसमें बोर्ड रिजल्ट घोषित होते ही कुछ इस तरह का फ्रेम दिखाई देगा.
# Step 5. यहां पर आपका रोल नंबर डालकर, view result के बटन पर क्लिक करें.
# Step 6. कुछ ही सेकेंड्स में आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा.
इलाहाबाद बोर्ड के बारे में (About UP Board or Allahabad Board)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) उत्तर प्रदेश के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा (UP 10th,12th Board Exam) का आयोजन करता है. यह राज्य में स्कूली शिक्षा (School Education in Uttar Pradesh) को मॉनीटर करता है. जो स्कूल इस बोर्ड से मान्यता प्राप्त होते हैं, उसके लिए सिलेबस मुहैया कराता है. नियत समय पर परीक्षा आयोजन भी कराता है. बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की सारी गतिविधी की निगरानी करता है.
Source : News Nation Bureau