UPSC Pre Admit Card: UPSC ने प्री परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वे ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. एडमिट कार्ड का लिंक होमपेज पर एक्टिव कर दिया गया है. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य जानकारी दर्ज करने की जरूरत होगी. यूपीएसस की परीक्षा 16 जून को होने वाली है. परीक्षा के लिए पूरे देश भर में आयोजन किया गया है. लाखों उम्मीदवारों ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
कैसे डाउनलोड करें UPSC Pre Admit Card
सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
अब मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और लॉगिन आईडी दर्ज करें.
एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.
इसे डाउनलोड करें और एग्जाम तक इसे सुरक्षित रखें.
इन बातों का रखें खास ध्यान
एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े यदि किसी भी तरह की कोई गलत जानकारी सामने होगी उसे यूपीएससी द्वारा संपर्क करके सुधारा जाएगा. एडमिट कार्ड में सभी दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही यूपीएससी एग्जाम से पहले गाइडलाइन जारी करेगा.
तीन चरणों में होती है यूपीएससी परीक्षा
यूपीएससी की परीक्षा तीन चरण में आयोजित की जाती है. पहले चरण की परीक्षा जिसे प्री परीक्षा कहते हैं दूसरे चरण की परीक्षा जिसे मेन्स परीक्षा कहते हैं, वहीं तीसरा चरण यानी इंटरव्यू पास करना होता है. इसके बाद फाइनल लिस्ट जारी की जाती है. इन तीनों चरणों में पास होने वाले उम्मीदवार ही सिविल सेवा में जाते हैं. एग्जाम के बाद उम्मीदवारों की ट्रेनिंग होती है और ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद राष्ट्रपति के साथ एक मुलाकात होती है, उम्मीदवार अपनी जर्नी बताते हैं.
सिविल सवकों को मिलती है कई सुविधाएं
सिविल सेवा में जाने वाले उम्मीदवारों के पास काफी पावर होती है. सरकारी खर्च पर घर मिलता है साथ ही उनके लिए गाड़ी और अन्य सुविधाए दी जाती है.
ये भी पढ़ें-NEET में 67 छात्रों ने कैसे किया 720 स्कोर? NTA ने बताई कैसे हुई गड़बड़!
ये भी पढ़ें-NEET Topper Success Story: रैंक 1 हासिल करने के लिए मानव ने बनाई थी ऐसी रणनीति, पढ़ें सफलता की कहानी
Source : News Nation Bureau