WBJEE counselling 2024: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) ने WBJEE काउंसलिंग की तारीख की घोषणा कर दी है. जारी शेड्यूल के अनुसार, रजिस्ट्रेशन शुल्क भुगतान और चॉइस-फिलिंग प्रक्रिया 10 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर शुरू होगी. डब्लूजेईई (WBJEE) पास करने वाले छात्र बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. WBJEEB ने हाल ही में प्रवेश परीक्षा और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) रैंक धारकों के लिए संयुक्त काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए अधिसूचना जारी की है.
अंतिम तिथि 16 जुलाई है
काउंसलिंग के तीन राउंड होंगे और इस प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन, शुल्क भुगतान, विकल्प भरना, सीट आवंटन और आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग शामिल होगी. डब्यूजेईई (WBJEE) काउंसलिंग 2023 के लिए आवेदन करने, शुल्क का भुगतान करने और पाठ्यक्रमों और कॉलेजों के ऑप्शन भरने की अंतिम तिथि 16 जुलाई है. बोर्ड 19 अगस्त को पहले दौर के सीट आवंटन परिणाम की घोषणा करेगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट देखें.
चेक करें शेड्यूल
रजिस्ट्रेशन, शुल्क भुगतान और विकल्प भरना- 10 जुलाई 2024 to 16 जुलाई 2024
अभ्यर्थी अपने विकल्पों को संशोधित कर सकते हैं तथा लॉक कर सकते हैं-July 16, 2024
सीट आवंटन के प्रथम चरण का परिणाम-July 19, 2024
सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और प्रवेश के लिए आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करने की तारीख- 19 जुलाई 2024 से 24 जुलाई 2024.
सीट आवंटन के दूसरे चरण का परिणाम जारी होने की तारीख- 26 जुलाई 2024
सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन के लिए आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना-26 जुलाई 2024 से 29 जुलाई 2024 तक
मोप-अप राउंड के लिए पंजीकरण, रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान और विकल्प भरने की तारीख-31 जुलाई 2024 से 1 अगस्त 2024 तक
अभ्यर्थी अपने विकल्पों को संशोधित कर सकते हैं तथा लॉक कर सकते हैं-1 अगस्त, 2024
मोप-अप राउंड सीट आवंटन परिणाम-3 अगस्त, 2024
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
ये भी पढ़ें-BSTC Pre DElEd Answer Key Download: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड आंसर-की जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
ये भी पढ़ें-CBSE Compartment Admit Card 2024: सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
ये भी पढ़ें-UPMSP Compartment Exam 2024: इस दिन से शुरू होगी यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा,ऐसे करें डेटशीट डाउनलोड
Source : News Nation Bureau