XAT 2025: जेवियर एप्टिट्यूड टेस्ट (XAT 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो भी उम्मीदवार मैनेजमेंट कोर्स (MBA) करना चाहते हैं, तो आपको ऑफिशियल वेबसाइट XAT xatonline.com पर अप्लाई कर सकते हैं. XLRI जमशेदपुर XAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडों को नवंबर के आखिरी सप्ताह में बंद कर दिया जाएगा. एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. एक्सएटी की परीक्षा देश के 100 सेंटर से अधिक जगहों पर आयोजित की जाएगी. इस संबंध में जारी नोटिस में कहा गया है कि "XAT 2025 परीक्षा केंद्रों में मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम और कई अन्य शामिल हैं, जिसमें कुल 100 से अधिक परीक्षा केंद्र शामिल हैं.
एक्सएटी के लिए कौन करता है अप्लाई
XAT एक नेशनल लेवल की एमबीए (MBA) प्रवेश परीक्षा है.अगर उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट डिग्री या उसके समान कोई डिग्री है, तो वे XAT 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पिछले साल लगभग 135,000 आवेदकों ने अप्लाई किया था. इस साल इससे भी ज्यादा संख्या में आवेदन करने की उम्मीद है. XAT 2025 परीक्षा का स्कोरकार्ड 160 से भी ज्यादा मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने के होते हैं. जिसमें BIMTECH बिरला इंस्टीट्यूट, कलिंग यूनिवर्सिटी, फ्लेम यूनिवर्सिटी, एलपीयू , आईएमआई, BITSPilani, BIMS, GITAM और भी अन्य इंस्टीट्यूट शामिल हैं. इस परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं.
एप्लीकेशन फीस
XAT रजिस्ट्रेशन फीस 2,200 रुपये है. इसके अलावा, XLRI में कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने वालों को प्रति कार्यक्रम 200 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. एक्सएटी 2024 रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या IMPS सहित अलग-अलग तरीकों से पेमेंट कर सकते हैं.
XAT 2025 Application: ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट xatonline.com पर जाएं.
इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा.
अपना नाम, मोबाईल नंबर, कैटेगरी, घर का पता और ईमेल आईडी भरनी होगी.
आपको अपनी अकैडमिक और कार्य अनुभव को भरना होगा.
आप को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करनी होगी.
इसके बाद आप को सबमिट कर क्लिक करना होगा.
अब आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें.
ये भी पढ़ें-Teacher Course in India: BEd, CTET नहीं हो पाया, कोई बात नहीं...ये कोर्स करके भी बन सकते हैं सरकारी टीचर
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau