ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने AIIMS INI CET Result 2021 घोषित कर दिया है. उम्मीदवार जो इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वह इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर देख कर सकते हैं. AIIMS INI CET Exam 20 नवंबर 2020 को AIIMS, JIPMER, PGIMER और NIMHANS में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी.
यह भी पढ़ें : 28 Nov History: न्यूजीलैंड के राष्ट्रीय चुनाव में पहली बार महिलाओं ने मतदान किया
उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://cdn.thepublive.com/newsnation/media/pdf_files/b01bb8d4ce535d544f3a79163964cd5452dec43384879a975ca9e9d6eae73cba.pdf पर क्लिक करके AIIMS INI CET Result 2021 चेक कर सकते हैं. INI-CET मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों (INI) अर्थात् AIIMS- नई दिल्ली, JIPMER-पुदुचेरी, PGIMER चंडीगढ़, NIMHANS-बेंगलुरु में पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों MD, MS, DM (6 yrs), MCh (6 yrs) and MDS में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है.
Source : News Nation Bureau