Board Results 2019: मोबाइल पर ऐसे देखें अपना बोर्ड रिजल्ट, बस दो मिनट में चेक करें मार्क्स

Students किसी भी बोर्ड का रिजल्ट News State के मोबाइल ऐप के जरिए चेक कर सकते हैं.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Board Results 2019: मोबाइल पर ऐसे देखें अपना बोर्ड रिजल्ट, बस दो मिनट में चेक करें मार्क्स

मोबाइल पर ऐसे चेक करें बोर्ड रिजल्ट( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

How to check Board results on mobile phone: बोर्ड रिजल्ट्स (Board Results) का समय चल रहा है और स्टूडेंट्स finger crossed करके अपने रिजल्ट्स का वेट कर रहे हैं. कुछ बोर्ड के रिजल्ट्स आ चुके हैं जबकि कुछ के आने बाकी हैं. अभी पास में यूपी बोर्ड और हिमाचल प्रदेश बोर्ड के रिजल्टस् आने हैं. हिमाचल प्रदेश बोर्ड के रिजल्ट 22 अप्रैल और यूपी के बोर्ड रिजल्ट 20-25 अप्रैल के बीच कभी भी आ सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: UP Board Results 2019: यूपी बोर्ड का रिजल्ट इस वेबसाइट पर होगा सबसे पहले घोषित, कर लें बुकमार्क

ज्यादातर स्टूडेंट्स के पास मोबाइल का एक्सेस होता है इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आप अपने मोबाइल फोन पर ही किसी भी बोर्ड का रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे Easy Steps जिनको फॉलो करके आप अपना बोर्ड रिजल्ट कुछ ही सेकेंड्स में चेक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: UP Board Results 2019: हाईस्कूल और इंटर के स्टूडेंट्स के लिए आई बुरी खबर, इस परेशानी के लिए रहें पहले से तैयार

Board Results मोबाइल पर चेक करने के दो रास्ते हैं-

#1- News State के मोबाइल ऐप के जरिए और

#2- मोबाइल पर News State का वेब पेज खोलकर. 

तो आइये जानते हैं पहला तरीके से किस तरह से आप मोबाइल पर ही अपना बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

NEWS STATE APP के जरिए बोर्ड रिजल्ट ऐसे चेक कर सकते हैं- 

# Step 1. सबसे पहले Google Play Store से News State का मोबाइल App डाउनलोड करें.

# Step 2. News State APP को फोन में install करें.

# Step 3.  News State APP Install होने के बाद ऐप को open करें.

#Step 4. हमारे APP के होम पेज पर ही आपको BOARD RESULTS 2019 का ऑप्शन दिखाई देगा.

#Step 5.  BOARD RESULTS 2019 पर क्लिक करते ही आप हमारे बोर्ड परिणाम या Board Result पेज दिखाई देगा.

#Step 6. Scroll down करके आप अपना बोर्ड सेलेक्ट कर लें. 

#Step 7. आपके चुने हुए बोर्ड के रिजल्ट के नीचे आपको हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट का ऑप्शन दिखाई देगा. 

#Step 8. हाईस्कूल या इंटरमीडिएट रिजल्ट पर क्लिक करते ही आपसे आपका Roll Number मांगा जाएगा. 

#Step 9. बस अपना Roll Number टाइप करें और view result  पर क्लिक करें.

#Step 10. कुछ ही सेकेंड्स में आपका बोर्ड रिजल्ट आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा.

अब जानते हैं मोबाइल पर बोर्ड रिजल्ट देखने का दूसरा तरीका-

# Step 1. इसके लिए आपको अपने फोन के मोबाइल ब्राउजर पर newsstate.com लिख कर सर्च करना होगा. 

# Step 2.  आपके सामने NEWS STATE का होम पेज खुल जाएगा. 

# Step 3. आपको होमपेज पर सबसे ऊपर बोर्ड परिणाम का ऑप्शन दिखाई देगा. 

#Step 4. बोर्ड परिणाम पर क्लिक करते ही आप बोर्ड परिणाम के मेन पेज पर redirect किए जाएंगे. 

#Step 5. Scroll down करके आप अपना बोर्ड सेलेक्ट कर लें. 

#Step 6. आपके चुने हुए बोर्ड के रिजल्ट के नीचे आपको हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट का ऑप्शन दिखाई देगा. 

#Step 7. हाईस्कूल या इंटरमीडिएट रिजल्ट पर क्लिक करते ही आपसे आपका Roll Number मांगा जाएगा. 

#Step 8. बस अपना Roll Number टाइप करें और view result  पर क्लिक करें.

#Step 9. कुछ ही सेकेंड्स में आपका बोर्ड रिजल्ट आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा.

बोर्ड रिजल्ट्स के लिए News State की टीम की ओर से ALL THE BEST.

Source : News Nation Bureau

india results Board Results On Mobile How To Check Board Result How To Check Board Results Online Board Results Online How To Check Board Result On Mobile Check Board Results On Mobile Steps To Check Result On Mobile
Advertisment
Advertisment
Advertisment