Advertisment

Manabadi AP Board Result 2019: आंध्र प्रदेश बोर्ड (BIEAP) Inter Ist और IInd year (General/Vocational) का रिजल्ट हुआ घोषित, Enter Roll No check result

इस बार आंध्र प्रदेश बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Manabadi AP Board Result 2019: आंध्र प्रदेश बोर्ड (BIEAP) Inter Ist और IInd year (General/Vocational)  का रिजल्ट हुआ घोषित,  Enter Roll No check result

BIEAP Result 2019

Advertisment

Andhra Pradesh Board Intermediate Result 2019: आंध्र प्रदेश बोर्ड (Andhra Pradesh Board) के इंटरमीडिएट का जनरल और वोकेशनल सब्जेक्ट्स (General and Vocational) के छात्रों का इंतजार खत्‍म हो गया है. BIEAP ने इंटर फर्स्ट और सेकेंड इयर के (General and Vocational) रिजल्ट्स घोषित कर दिए हैं. AP Board Result, Manabadi पर भी घोषित किए जाएंगे. इस बार, एपी इंटर द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 72% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. कुल 6.3 लाख छात्रों ने एपी इंटर की परीक्षा दी थी. 

यह भी पढ़ें: TS Board Inter Result 2019: आज घोषित हो सकता है तेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट

इस बार AP Board की परीक्षा में 10.17 लाख उम्मीदवारों में से, 3.3 लाख उम्मीदवार असफल रहे जबकि 52 हजार अनुपस्थित रहे. कुल 10,17,600 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए. 1 वर्ष में 507302 और दूसरे वर्ष में 510298 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए. इंटर फर्स्ट इयर का रिजल्ट 60 फीसदी और सेकेंड इयर के लिए 72 फीसदी रहा. इस बार भी लडकियों ने आंध्र प्रदेश बोर्ड रिजल्ट में बाजी मारी है. 

इंटरमीडिएट रिजल्ट परफार्मेंस में कृष्णा जिले का पर्फार्मेंस सबसे अच्छा रहा है. कृष्णा जिले का पासिंग परसेंटेज 81 फीसदी रहा, चित्तूर के सरकारी कॉलेज का पासिंग परसेंटेज 70 फीसदी रहा, नेल्लौर का पासिंग परसेंटेज 74 फीसदी रहा. 

सरकारी कॉलेजों ने 65.70 प्रतिशत उत्तीर्ण किया, जबकि सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों ने 66 प्रतिशत और निजी कॉलेजों ने 78 प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया. BIEAP ने कहा कि असफल छात्रों के लिए उन्नत पूरक ( Supplementary exam) परीक्षाएं 14 मई को आयोजित की जाएंगी और फीस के भुगतान की अंतिम तिथि 24 अप्रैल होगी.

स्टूडेंट्स Andhra Pradesh Inter Board Results के लिए यहां चेक कर सकते हैं. बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें- Click here to check your AP Board Inter Ist and IInd Year Result

पिछले साल, बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश ने 13 अप्रैल को रिजल्ट जारी किया था. इस साल एपी इंटर परीक्षाओं में 9 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. इस साल कुल 5,23,837 छात्र जूनियर इंटरमीडिएट या एपी इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षाओं के विभिन्न समूहों (एमपीसी, बीपीसी, एमबीआईपीसी), कला समूह (एमईसी, सीईसी, एचईसी) के लिए आयोजित हुए हैं.

यह भी पढ़ें: SBI PO Recruitment 2019: SBI में 2000 प्रोबेशनरी ऑफिसर्स पोस्ट पर वैकेंसी, यहां से करें अप्लाई

91 से 100 अंक हासिल करने वाले छात्रों को A1 ग्रेड, 81 से 90 अंक A2 ग्रेड, 71-80 अंक B1 ग्रेड, 61 से 70 अंक B2 ग्रेड, 51 से 60 अंक C1 ग्रेड, फर्मवेयर C2 अंक ग्रेड और 35 से 40 तक दिए जाएंगे. डी ग्रेड और 35 से नीचे के अंकों को फेल माना जाएगा.
परिणाम की औपचारिक घोषणा के तुरंत बाद, स्कोरकार्ड एपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bieap.gov.in पर उपलब्ध होगा. एपी इंटरमीडिएट परीक्षा के हॉल टिकट 23 फरवरी को जारी किए गए थे. BIEAP ने 27 फरवरी से 16 मार्च तक एपी बोर्ड इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षाएं और इस वर्ष 28 फरवरी से 18 मार्च तक एपी इंटर द्वितीय वर्ष की परीक्षा आयोजित की थीं.

Board of Intermediate Education Andhra Pradesh के बारे में (About BIEAP)
बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) की स्थापना 1971 में हुई थी. BIEAP इंटरमीडिएट फर्स्ट इयर और सेकेंड इयर के लिए सेलेबस और कोर्स
कैरिकुलम तय करता है. BIEAP ही इंटरमीडिएट फर्स्ट इयर और सेकेंड इयर के रिजल्ट भी घोषित करता है.

Source : News Nation Bureau

Andhra Pradesh Bieapgovin BIEAP AP Inter Results 2019 BIEAP Results 2019 Andhra Pradesh Board of Intermediate Education AP Intermediate Class 12 Results 2019 AP Intermediate II Results 2019 AP Inter I/II Year Results 2019
Advertisment
Advertisment