बिहार शिक्षा बोर्ड Results: साइंस में दो छात्रों ने किया स्टेट टॉप, सबसे पहले यहां देखें सभी टॉपर्स की लिस्ट

BSEB बिहार शिक्षा बोर्ड नतीजों में इस बार दो छाक्षों ने विज्ञान में टॉप किया है. नालंदा की सुश्री रोहिणी प्रसाद और अरवल के पवन कुमार ने मारी बाजी.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
बिहार शिक्षा बोर्ड Results: साइंस में दो छात्रों ने किया स्टेट टॉप, सबसे पहले यहां देखें सभी टॉपर्स की लिस्ट

BSEB बिहार शिक्षा बोर्ड के नजीते घोषित

Advertisment

साइंस में प्रथम स्थान पर दो: सुश्री रोहिणी प्रसाद,नालंदा - 94.6%, पवन कुमार,अरवल: 94.6%

आर्ट्स में प्रथम स्थान पर रोहिणी रानी : 92.6%

  • इंटर का रिजल्ट शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने किया जारी
  • अध्यक्ष आनंद किशोर और सचिव अनूप सिन्हा भी हैं मौजूद ऑनलाइन रिजल्ट हुआ जारी...
  • कुल 79.76 प्रतिशत उतीर्ण हुए..आर्ट्स में कुल 76.53 पास,कॉमर्स में 93.02 पास,साइंस में कुल 81.20 Pass....
  • कुल 10 लाख 19 हजार 795 विद्यार्थी हुए हैं उतीर्ण
  • पहली बार इंटर रिजल्ट का परीक्षा फल मार्च में घोषित हुआ है
  • पहली बार इंटर रिजल्ट का परीक्षा फल मार्च में घोषित हुआ है
  • 2 मार्च से मूल्यांकन शुरू हुआ था और 28 दिनों के अंदर परीक्षा का परिणाम जारी हुआ
  • पहली बार किसी बोर्ड में बार कोड के साथ प्री प्रिंटेड कॉपी उपलब्ध कराई गई
  • देश मे पहली बार किसी बोर्ड ने परीक्षा में 10 सेट प्रश्न पत्र तैयार किया गया था
  • वर्ष 2018 में 52 प्रतिशत रिजल्ट था
  • मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गयी थी
  • इस बार सभी 136 मूल्यांकन केंद्रों पर कम्प्यूटर की व्यवस्था कराई गई थी
  • बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर दे रहे हैं जानकारी
  • साइंस में प्रथम स्थान पर दो
  • सुश्री रोहिणी प्रसाद,नालंदा - 94.6 percent
  • पवन कुमार,अरवल--94.6

Source : News Nation Bureau

BSEB Biharboardonline.bihar.gov.in Bihar Board Result 2019 Bseb Result 2019 Bihar Board 12th Result 2019 बिहार बोर्ड १२th रिजल्ट २०१९ बिहार इंटरमीडिएट रिजल्ट 2109
Advertisment
Advertisment
Advertisment