साइंस में प्रथम स्थान पर दो: सुश्री रोहिणी प्रसाद,नालंदा - 94.6%, पवन कुमार,अरवल: 94.6%
आर्ट्स में प्रथम स्थान पर रोहिणी रानी : 92.6%
- इंटर का रिजल्ट शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने किया जारी
- अध्यक्ष आनंद किशोर और सचिव अनूप सिन्हा भी हैं मौजूद ऑनलाइन रिजल्ट हुआ जारी...
- कुल 79.76 प्रतिशत उतीर्ण हुए..आर्ट्स में कुल 76.53 पास,कॉमर्स में 93.02 पास,साइंस में कुल 81.20 Pass....
- कुल 10 लाख 19 हजार 795 विद्यार्थी हुए हैं उतीर्ण
- पहली बार इंटर रिजल्ट का परीक्षा फल मार्च में घोषित हुआ है
- पहली बार इंटर रिजल्ट का परीक्षा फल मार्च में घोषित हुआ है
- 2 मार्च से मूल्यांकन शुरू हुआ था और 28 दिनों के अंदर परीक्षा का परिणाम जारी हुआ
- पहली बार किसी बोर्ड में बार कोड के साथ प्री प्रिंटेड कॉपी उपलब्ध कराई गई
- देश मे पहली बार किसी बोर्ड ने परीक्षा में 10 सेट प्रश्न पत्र तैयार किया गया था
- वर्ष 2018 में 52 प्रतिशत रिजल्ट था
- मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गयी थी
- इस बार सभी 136 मूल्यांकन केंद्रों पर कम्प्यूटर की व्यवस्था कराई गई थी
- बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर दे रहे हैं जानकारी
- साइंस में प्रथम स्थान पर दो
- सुश्री रोहिणी प्रसाद,नालंदा - 94.6 percent
- पवन कुमार,अरवल--94.6
Source : News Nation Bureau