Advertisment

BPSC 69th main examination result Out: बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 1295 अभ्यर्थी हुए सफल

इस साल 3 जनवरी, 5 जनवरी, 20 जनवरी और 21 जनवरी को पटना में हुई थी.इससे पहले बीपीएससी 69वीं पीटी का रिजल्ट पिछले साल 10 नवंबर को जारी किया था.

author-image
Prashant Jha
New Update
bpsc

BPSC 69th main examination result Out

Advertisment

BPSC 69th main examination result Out: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 69वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में 1295 अभ्यर्थी पास हुए हैं. 3 हजार 444 अभ्यार्थियों ने परीक्षा में शामिल हुए थे.परीक्षा इस साल 3 जनवरी, 5 जनवरी, 20 जनवरी और 21 जनवरी को पटना में हुई थी.इससे पहले बीपीएससी 69वीं पीटी का रिजल्ट पिछले साल 10 नवंबर को जारी किया था.

प्रारंभिक परीक्षा में 5 हजार 299 अभ्यर्थी सफल हुए थे. परीक्षा 30 सितंबर को राज्य के 31 जिलों के 488 केंद्रों पर हुई थी. प्री परीक्षा में अनारक्षित का कट ऑफ 91.67, महिलाओं का 84, ईडब्ल्यूएस का 86.67, एससी का 75, एसटी का 79.33, बीसी का 88.67 रहा था.

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 69वीं मुख्य परीक्षा 3 जनवरी से 21 जनवरी 2024 के बीच अंतराल में हुई थी. 3 जनवरी को सामान्य हिन्दी, 4 जनवरी को सामान्य अध्ययन- प्रथम पत्र, 5 जनवरी को सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र और 6 जनवरी को निबंध की परीक्षा आयोजित की गई थी. 20 जनवरी को पहली पाली में एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित एक ऐच्छिक विषय की परीक्षार्थी हुई थी.

BPSC 69th BPSC exam 66th BPSC Result bpsc 67 pt admit card BPSC 69th main examination result
Advertisment
Advertisment
Advertisment