CBSE Board Results 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार को 12वीं के नतीजे (CBSE 12th result 2019) घोषित कर दिए. इस परिणाम में कुल 83.4 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. बीजेपी नेता व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बेटे ने 12वीं में 91 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अपने बेटे के रिजल्ट से बेहद खुश हैं. रिजल्ट आने के बाद स्मृति ने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर शेयर की है. ईरानी ने अपने ट्वीट में कहा, ' ‘‘इस बात का जोर-शोर से ऐलान कर रही हूं, मुझे बेटे जोहर पर गर्व है... ना केवल ‘विश्व केम्पो चैम्पियनशिप’ में कांस्य पदक लाने के लिए बल्कि 12वीं में अच्छे अंक हासिल करने के लिए भी.'
CBSE Board 10th Result 2019 के लिए यहां क्लिक करें- CLICK HERE
स्मृति ने आगे कहा कि जोहर ने प्रमुख चार विषयों में 91 फीसदी नंबर प्राप्त किए हैं. ये कहते हुए ज्यादा खुशी महसूस हो रही है कि उसने इकोनॉमिक्स में 94 अंक प्राप्त किए हैं. माफ करना पर आज मैं सिर्फ एक मां हूं.
बता दें कि सीबीएसई 12वीं में कुल तेरह लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. इसमें 7,48,498-छात्र और 5,38,861 छात्राएं शामिल थीं. 12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी. लड़कियां 88.70 प्रतिशत जबकि लड़के 79.4 प्रतिशत पास हुए हैं.
मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट यहां देख सकेंगे सबसे पहले, इस लिंक को आज ही बुकमार्क करें- Click Here
सीबीएसई का दावा है कि इस बार बोर्ड ने रिकॉर्ड 28 दिन में रिजल्ट जारी किया है. इस बार सीबीएसई की टॉपर दो लड़कियां है. हंशिका शुक्ला को 499 अंक मिले हैं. वे डीएसपी मेरठ रोड गाजियाबाद की स्टूडेंट हैं और करिश्मा अरोड़ा एसडी पब्लिक स्कूल, मुजफ्फर नगर की स्टूडेंट हैं जिन्हें 499 अंक मिले हैं.
Source : News Nation Bureau