Advertisment

BSEB 10th Compartment Result 2019 Declared: बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां करें चेक

बिहार बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम 06 अप्रैल को घोषित किए गए थे.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
BSEB 10th Compartment Result 2019 Declared: बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां करें चेक

बिहार 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2019 घोषित

Advertisment

कक्षा 12 के कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम घोषित करने के दो दिन बाद, बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 के कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम आज दोपहर 3:30 बजे घोषित हो चुका है. कक्षा 10 के लिए BSEB कम्पार्टमेंट परीक्षा 20 फीसदी छात्रों के लिए आयोजित की गई थी, जो बोर्ड परीक्षा को पास नहीं कर सका. बिहार बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम 06 अप्रैल को घोषित किए गए थे जहाँ लगभग 13.2 लाख छात्र (13,20,036) छात्रों ने इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जिसमें 80.73 प्रतिशत का उत्तीर्ण प्रतिशत रहा था. कुल 6,83,990 लड़कों ने परीक्षा दी, जबकि 6,36,046 लड़कियां सफल हुईं.

BSEB बिहार 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2019 IMPORTANT DETAILS 

- 73.67 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने उत्तीर्ण हुए.

इन छात्रों के लिए अप्रैल के महीने में कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसके परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. बाओर्ड ने इससे पहले उम्मीदवारों को अपने अंकों से जांच के लिए आवेदन करने से संतुष्ट नहीं होने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान 12वीं ओपेन स्कूल के नतीजे घोषित, यहां देखें Toppers List
राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा परिणाम की घोषणा करेंगे. छात्र आधिकारिक वेबसाइट - bsebssresult.com, biharboard.online और biharboardonline.gov.in पर जाकर बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

Bihar BSEB 10th Compartmental result 2019: How to check

Step 1: बिहार बोर्ड के official websites bsebssresult.com, biharboard.online या biharboardonline.gov.in पर विजिट करें

Step 2: ‘Result’ के link पर क्लिक करें.

Step 3: अपना registration number और roll number डालकर Submit के बटन पर क्लिक करें.

Step 4: आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा.

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 की समीक्षा (Bihar Board 10th Result Analysis)

Bihar Board 10th Result – Last Year's Key Statistics

Total number of students

17.58 Lakh

Overall pass percentage

68.89%

Total number of passed students

12,11,617

Bihar Board 10वीं के टॉपर

• Prerna Raj – 1st Rank

• Pragya Kumari and Shikha Kumari – 2nd Rank

• Anu Priya Kumari – 3rd Rank

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के बारे में (About Bihar School Examination Board)

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD) को मुख्य रूप से बीएसईबी (BSEB) के नाम से जाना जाता है. BSEB एक प्राइमरी एजेंसी है, जो बिहार (BIHAR) में माध्यमिक (secondary) और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (higher secondary school) स्तरों पर बोर्ड परीक्षा का आयोजन करता है. BSEB 10वीं के छात्रों के लिए मैट्रिक परीक्षा (BIHAR MATRIC EXAM) और 12वीं के छात्रों के लिए इंटरमीडिएट (intermediate) की परीक्षा फरवरी और मार्च में आयोजित करता है.

Source : News Nation Bureau

Biharboardonline.bihar.gov.in BS BSEB 10th Scrutiny BSEB Matric Compartmental BSEB Matric Scrutiny Apply BSEB Matric Compartmental Apply BSEB 10th Scrutiny 2019 bihar board compartmental result 2019 bsebssresult.com bseb compartmental result 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment