Advertisment

CBSE 10th Board Result 2020: सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, cbse.nic.in पर चेक करें परिणाम

सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है. लाखों परीक्षार्थी काफी दिनों से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. अब उन सभी का इंतजार खत्म हो गया. सीबीएसई ने आज 1 बजे 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Education Department decided the formula of 10th and 12th board result

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

CBSE 10th Board Result 2020: सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है. लाखों परीक्षार्थी काफी दिनों से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. अब उन सभी का इंतजार खत्म हो गया. सीबीएसई ने आज 1 बजे 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षार्थी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर डायरेक्ट परिणाम चेक कर सकते हैं. करीब 18 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जारी किया गया. CBSE के स्टूडेंट्स DigiLocker और UMANG App के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते  हैं. इसके अलावा ऑनलाइन पोर्टल digilocker.gov.in से भी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड की जा सकती है. CBSE Board Class 10th Results से जुड़ी अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

यह भी पढ़ें- नोए़डा में मिली एक और अनामिका शुक्ला, फर्जी डिग्री पर कर रही थी 10 साल से नौकरी

ऐसे चेक करें सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट

Step 1. CBSE Board का रिजल्ट cbseresults.nic.in बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं या इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें- Click Here
Step 2. एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर को दर्ज करें और View Result के बटन पर क्लिक करें.
Step 3. Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.
Step 4. रिजल्ट को डाउनलोड कर Print Out करा लें.

यह भी पढ़ें- अब नेपाल के विदेश मंत्री का बेतुका बयान- रामायण के नहीं पुख्ता प्रमाण, समय बदला तो...

18,27,472 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे

2019 में 18,27,472 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे. CBSE क्लास 10 में 91.1 फीसदी छात्र सफल हुए थे. CBSE क्लास 10 में कुल ऐसे बच्चे रहे जिन्होंने 500 में से 497 नंबर्स स्कोर किए. जबकि 25 ऐसे छात्र रहे जिन्होंने 500 में से 498 नंबर हासिल किया. CBSE 10th में Siddhant Pengoriya और Divyansh Wadhwa ने टॉप किया था. Siddhant Pengoriya ने 500 में से 499 नंबर्स स्कोर किए. CBSE 10th में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 92.45 रहा. जबकि कुल 90.14 लड़के पास हुए. CBSE 10th की परीक्षा में कुल 1761078 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें से 1604428 छात्र सफल हुए थे.

CBSE Board Result CBSE Result
Advertisment
Advertisment