Check Here CBSE Board Class 10th Results 2019 Declared,: सीबीएसई बोर्ड क्लास 10 का रिजल्ट (CBSE Board Class 10th Results 2019) घोषित हो चुका है. इस बार सीबीएसई बोर्ड में 91.1 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए (Passing percentage of cbse board class 10th is 91.1% ). इस बार सीबीएसई बोर्ड ने काफी जल्दी 10वीं और 12वीं के रिजल्ट (CBSE Board Class 10th and 12th Results 2019) घोषित कर दिए हैं.
इसके पहले 2 मई को सीबीएसई ने 12वीं के रिजल्ट घोषित किए थे. सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board 10th Result) की कक्षा 10 की (CBSE Board official website) ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर रिजल्ट जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स इनमें से किसी भी वेबसाइट पर अपना रिजल्ट जान सकेंगे.
जानिए कौन है टॉपर
CBSE Board Class 10th result 2019 में इस बार Siddhant Pengoriya, Divyansh Wadhwa, Yogesh Kumar Gupta सहित 13 ने top किया. 10वीं में कुल 13 बच्चों ने टॉप किया है.
देखिए Toppers की लिस्ट
लड़कियों ने एक बार फिर पछाड़ा लड़कों को
इसके साथ ही लड़कियों ने फिर एक बार लड़कों को सीबीएसई बोर्ड क्लास 10 रिजल्ट में पछाड़ दिया. लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.45 प्रतिशत और लड़कों का 90.14 प्रतिशत और ट्रांसजेंडर का 94.74 प्रतिशत है. इस साल 1761078 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं, जिसमें से 1604428 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इस वर्ष कुल पास प्रतिशत 4.40 प्रतिशत बढ़ा है.
किसने हासिल किए कितने नंबर्स
इस बार सीबीएसई बोर्ड क्लास 10 में 25 छात्रों को 500 में से 498 नंबर्स मिले. 25 छात्रों को 500 में से 498 नंबर्स मिले. 58 बच्चों के 500 में से 497 नंबर्स हासिल किए.
लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.45 प्रतिशत और लड़कों का 90.14 प्रतिशत और ट्रांसजेंडर का 94.74 प्रतिशत है. इस साल 1761078 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं, जिसमें से 1604428 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस वर्ष कुल पास प्रतिशत 4.40 प्रतिशत बढ़ा है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की बेटी ने किया टॉप
केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की बेटी ने सीबीएसई बोर्ड क्लास 10 रिजल्ट में 82 % नंबर्स स्कोर किए. खुद स्मृति ने ट्वीट करके अपनी खुशी का इजहार किया.
10 th board results out . Daughter scored 82% . Proud that inspite of challenges she has done well. Way to go Zoe.
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) May 6, 2019
मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट यहां देख सकेंगे सबसे पहले, इस लिंक को आज ही बुकमार्क करें- Click Here
पीएम ने दी बच्चों को बधाई
सीबीएसई बोर्ड क्लास 10 में पास स्टूडेंट्स को पीएम मोदी ने भी बधाई दी. (Prime Minister Narendra Modi Congratulated CBSE Class 10th students on their success)
Proud of my young friends who have successfully cleared the CBSE Class X examinations. Wishing them the very best for their journey ahead. May these young minds continue making us proud. Congratulations also to their teachers and parents! #CBSE10thresult
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 6, 2019
CBSE 10th Result 2019 ऐसे करें चेक
- 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए CBSE Class 10 Result पर क्लिक करें. एक नया पेज खुलेगा.
- नए पेज में अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- यहीं से आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट ले सकते हैं.
Here is a direct link to check CBSE Board Class 10th results 2019- Click Here
Check Here for CBSE Board Class 10th Results- Click Here
CBSE Board Exam Result 2019
सीबीएसई बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट 2 मई को घोषित हुआ था. बोर्ड ने परीक्षा खत्म होने के 28 दिन बाद रिजल्ट घोषित कर दिया था. 12वीं की परीक्षा में इस साल 83.4 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए थे. 12वीं में गाजियाबाद डीपीएस की हंसिका शुक्ला और एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने टॉप किया था. दोनों को 500 में से 499 अंक मिले थे.
29 मई को पिछले साल आया था रिजल्ट
CBSE ने पिछले साल 12वीं के रिजल्ट के तीन दिन के भीतर 29 मई को 10वीं का रिजल्ट जारी किया था. पिछले साल 86.70 प्रतिशत बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे.
HIGHLIGHTS
- लड़कियों ने फिर एक बार लड़कों को पछाड़ा
- केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की बेटी ने किया टॉप
- पीएम ने दी बच्चों को बधाई, जानिए किसने हासिल किए कितने नंबर्स
Source : News Nation Bureau