CBSE Board Class 10 Results 2019: सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की 10वीं का रिजल्ट (CBSE Class 10th Result 2019) 5 May 2019 को घोषित किया जा सकता है. सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) 12वीं के रिजल्ट की ही तरह अचानक से दसवीं का रिजल्ट जारी नहीं करेगा. सीबीएसई की पीआरओ रमा शर्मा ने ट्वीट करके सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट को ये मैसेज दिया कि सोशल मीडिया पर चल रही खबरों पर विश्वास न करें.
Rama Sharma, PRO CBSE: Board will duly inform the date, time and arrangements to access results, through official communication. https://t.co/xnjLF4zWIL
— ANI (@ANI) May 5, 2019
newsstate.com ने पहले ही कन्फर्म किया था कि सीबीएसई बोर्ड आज रिजल्ट नहीं घोषित करेगा. इसके कुछ देर बाद ही बोर्ड की तरफ से ट्वीट कर कन्फर्म किया गया.
सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board 10th Result) की कक्षा 10 की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर रिजल्ट जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स इनमें से किसी भी वेबसाइट पर अपना रिजल्ट जान सकेंगे.
बता दें कि 2 मई को ही सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी किए गए थे. सूत्रों के मुताबिक रविवार यानी 5 मई को रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद है. हालांकि अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है. लेकिन सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) कभी भी रिजल्ट घोषित कर सकता है. स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट जानने के लिए रोल नंबर सबमिट करना होगा. कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 29 मार्च को समाप्त हुई थीं.
मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट यहां देख सकेंगे सबसे पहले, इस लिंक को आज ही बुकमार्क करें- Click Here
CBSE 10th Result 2019 ऐसे करें चेक
- 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए CBSE Class 10 Result पर क्लिक करें. एक नया पेज खुलेगा.
- नए पेज में अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- यहीं से आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट ले सकते हैं.
Check Here for CBSE Board Class 10th Results- Click Here
CBSE Board Exam Result 2019
सीबीएसई बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट 2 मई को घोषित हुआ था. बोर्ड ने परीक्षा खत्म होने के 28 दिन बाद रिजल्ट घोषित कर दिया था. 12वीं की परीक्षा में इस साल 83.4 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए थे. 12वीं में गाजियाबाद डीपीएस की हंसिका शुक्ला और एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने टॉप किया था. दोनों को 500 में से 499 अंक मिले थे.
29 मई को पिछले साल आया था रिजल्ट
CBSE ने पिछले साल 12वीं के रिजल्ट के तीन दिन के भीतर 29 मई को 10वीं का रिजल्ट जारी किया था. पिछले साल 86.70 प्रतिशत बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे.
Source : News Nation Bureau