CBSE 10th Compartment Results: सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट घोषित, यहां से करें चेक

सीबीएसई की तरफ से कंपार्टमेंट एग्जाम 2 जुलाई से आयोजित किए गए थे.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
CBSE 10th Compartment Results: सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट घोषित, यहां से करें चेक

CBSE Xth Compartment Result Declared

Advertisment

CBSE 10th Copartment Results Declared: सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) ने कक्षा 10 के डिब्बे का परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवार सीबीएसई कंपार्टमेंट परिणाम cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं. सीबीएसई की तरफ से कंपार्टमेंट एग्जाम 2 जुलाई से आयोजित किए गए थे. कक्षा 10 के बोर्ड परीक्षा परिणाम आने के बाद इस साल कुल 1,38,705 छात्रों को कंपार्टमेंट में रखा गया था. सीबीएसई कक्षा 10 के परीक्षा के लिए परिणाम जारी करने के बाद, छात्रों को अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन करने, उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करने और फिर से मूल्यांकन करने का मौका मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: CBSE अगले साल से 12वीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में करेगा ये बड़े बदलाव, जानिए क्या है 80-20 का Concept

उम्मीदवार अपने रोल नंबर, जन्म तिथि, स्कूल नंबर, केंद्र संख्या और एडमिट कार्ड आईडी का उपयोग करके सीबीएसई 10 वीं के डिब्बे परिणाम की जांच कर सकते हैं. इस साल, CBSE ने 6 मई, 2019 को कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी किया था. CBSE कक्षा 10 परिणाम में, पास प्रतिशत 92.45 था और लड़कियों ने 2.31 प्रतिशत के अंतर से लड़कों को पछाड़ दिया था. सीबीएसई की तरफ से कंपार्टमेंट एग्जाम 2 जुलाई से कराए गए थे. 

यह भी पढ़ें: JNU: जेएनयू में BA 1st Year के छात्र को बिहारी होने के कारण कराई गई उठक-बैठक, पढ़िए पूरी Detail

CBSE कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 17,74,299 लाख छात्रों में से 1,38,705 छात्रों को कंपार्टमेंट मिला है. इस साल उन छात्रों में 3.57 फीसदी की कमी देखी गई जो क्वालिफाई नहीं हुए थे लेकिन उन्हें कंपार्टमेंट मिला था.

Steps to check CBSE 10th Compartment Results 2019

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Step-1- CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर विजिट करें.

Step-2- Secondary School Examination ( Class X ) 2019-Compartment के लिंक पर क्लिक करें.

Step-3- इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी. 

Step-4- यहां पर मांगी गई details को भरें और Submit के बटन पर क्लिक करें.

Step-5- आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा. 

Direct Link to check CBSE 10th Compartment Results 2019

HIGHLIGHTS

  • सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट हुआ जारी.
  • सीबीएसई की तरफ से कंपार्टमेंट एग्जाम 2 जुलाई से कराए गए थे.
  • direct link से चेक करें अपना रिजल्ट.

Source : News Nation Bureau

CBSE 10th Result cbse result 2019 class 10 compartment cbse result 2019 class 10 cbse compartment result 2019 cbse class 10 results 2019 CBSE Class 10 compartment result cbse 10th compartment result link
Advertisment
Advertisment
Advertisment