CISCE Result 2019, ISCE 10th Result 2019, ISC 12th Result 2019: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने अपनी ऑफिशियल साइट पर 10वीं ( ICSE ) और 12वीं ( ISC ) के रिजल्ट की डेट की घोषणा कर दी है. CISCE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 7 मई को दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा.
CISCE Result 2019, ISCE 10th Result 2019, ISC 12th Result 2019 आईसीएसई रिजल्ट के लिए यहां करें क्लिक- CLICK HERE
इन स्टेप्स को फॉलो कर करें अपना रिजल्ट चेक (Follow Steps to Check CISCE Result 2019)
Step 1. CISCE का रिजल्ट चेक करने के लिए आईसीएसई रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org पर क्लिक करें.
Step 2. बोर्ड परिणाम (Board Result) टैब पर क्लिक करें.
Step 3. आपके स्क्रीन पर CISCE का रिजल्ट पेज होगा.
Step 4. CISCE Board Result आते ही स्क्रीन पर आपका Roll Number और अन्य डिटेल्स भरें.
Step 5. View Result पर क्लिक करें.
Step 6. आपके Screen पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.
मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट यहां देख सकेंगे सबसे पहले, इस लिंक को आज ही बुकमार्क करें- Click Here
CISCE 2018 का रिजल्ट
पिछले वर्ष सीआईएससीई ने आईसीएसई रिजल्ट और आईएससी रिजल्ट 2018 की घोषणा 14 मई को की थी. पिछले वर्ष आईसीएसई रिजल्ट 98.51 प्रतिशत रहा था जबकि आईएससी रिजल्ट 96.21 प्रतिशत रहा था. आईएससी 12वीं में 7 स्टूडेंट्स ने टॉप किया था. जबकि आईसीएसी 10वीं में मुंबई के स्वंय दास ने 99.40 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था.
CBSE Board 10th Result 2019 के लिए यहां क्लिक करें- CLICK HERE
बता दें कि 2018 में काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशन (सीआईएससीई) ने आईसीएसई (10वीं) के पासिंग मार्क्स को 35% से घटाकर 33% और आईएससी (12वीं) के पासिंग मार्क्स को 40% से घटाकर 35% कर दिए थे.
Source : News Nation Bureau