CSIR NET Final Revised Result 2019 हुआ जारी, ऐसे करें चेक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 15 और 27 दिसंबर को 2019 को इसकी परीक्षाएं आयोजित कराई थीं. जिसका रिजल्ट एनटीए ने 15 जनवरी को जारी किया गया था.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
CSIR NET Final Revised Result 2019 हुआ जारी, ऐसे करें चेक

CSIR NET Final Revised Result 2019( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

CSIR NET Final Revised Result 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency-NTA) ने सीएसआईआर दिसंबर 2019 का फाइनल रिजल्ट 30 जनवरी 2020 को दोबारा जारी कर दिया है. ये अपडेटेड रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 15 और 27 दिसंबर को 2019 को इसकी परीक्षाएं आयोजित कराई थीं. जिसका रिजल्ट एनटीए ने 15 जनवरी को जारी किया गया था. 30 जनवरी को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीएसआईआर (The Council of Scientific and Industrial Research-CSIR) का फाइनल रिजल्ट जारी किया है, जो 3 जनवरी तक प्राप्त आपत्तियों में सुधार के बाद जारी किया गया है. उम्मीदवार इस रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.

CSIR NET फाइनल रिजल्ट 2019 को एनटीए ने Result की पीडीएफ मेरिट लिस्ट जारी की है. जिसमें उन उम्मीदवारों का विवरण है, जो परीक्षा में शामिल हुए थे. मेरिट लिस्ट में उम्मीदवार के Roll Number के साथ ranks भी शामिल की गई है जो उन्हें CSIR NET Result 2019 के आधार पर प्रदान किया गया है.

यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद : सिरफिरे की पत्‍नी को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

CSIR NET Result 2019 आज घोषित किया गया है, इसके खिलाफ दायर सभी अपीलों के परिणाम की घोषणा की गई है. CSIR NET फाइनल रिजल्ट उम्मीदवारों से प्राप्त सभी प्रश्नों / अभ्यावेदन को 03-01-2020 (निर्धारित समय 11:50 बजे) तक निर्धारित किया गया है. आपको बता दें कि इस परीक्षा में पास उम्मीदवारों की फैलोशिप 01.07.2020 से प्रभावी होगी.

यह भी पढ़ें: NEET PG Result Declared: नीट पीजी परीक्षा का रिजल्ट जारी, Direct Link से करें चेक

ऐसे चेक करें रिजल्ट
Step 1- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले एनटीए की वेबसाइट पर csirnet.nta.nic.in पर विजिट करना होगा.
Step 2- यहां 'CSIR NET Result 2019' के ऑप्शन पर Click करना होगा.
Step 3- अब आपके सामने एक PDF List खुलेगी.
Step 4- यहां आपको आपना Roll Number और नाम चेक करना होगा.

CSIR NET CSIR NET Result Revised Results
Advertisment
Advertisment
Advertisment