CBSE Board Class 12th Results 2019: CBSE Board Class 12th Results 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार को 12वीं के नतीजे (CBSE 12th result 2019) घोषित कर दिए. इस परिणाम में कुल 83.4 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. सीबीएसई 12वीं में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister, Arvind Kejariwal) के बेटे को 96.4% नंबर मिले हैं.
सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि भगवान की कृपा और शुभचिंतकों के आशीर्वाद से बेटे ने सीबीएसई 12वीं कक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
With God’s grace and well-wishers’ blessings son has secured 96.4 percentile in CBSE Class XII. In high gratitude 🙏🏼
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) May 2, 2019
इस बार टॉपर में दोनों लड़कियां शामिल हैं. हंसिका शुक्ला ने बारहवीं में टॉप किया है. हसिंका शुक्ला ने 499 अंक पाए हैं. वो डीएसपी मेरठ रोड गाजियाबाद की छात्रा हैं.
यह भी पढ़ें: CBSE Board Class 12th Topper: ये है सीबीएसई बोर्ड 12वीं टॉपर हंसिका की सफलता का राज
बता दें कि सीबीएसई 12वीं में कुल तेरह लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. इसमें 7,48,498-छात्र और 5,38,861 छात्राएं शामिल थीं. 12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी. लड़कियां 88.70 प्रतिशत जबकि लड़के 79.4 प्रतिशत पास हुए हैं.
यह भी पढ़ें: CBSE class 12th results 2019: सीबीएसई बोर्ड 12वीं में लड़कियों ने फिर से मारी बाजी
सीबीएसई का दावा है कि इस बार बोर्ड ने रिकॉर्ड 28 दिन में रिजल्ट जारी किया है. इस बार सीबीएसई की टॉपर दो लड़कियां है. हंशिका शुक्ला को 499 अंक मिले हैं. वे डीएसपी मेरठ रोड गाजियाबाद की स्टूडेंट हैं और करिश्मा अरोड़ा एसडी पब्लिक स्कूल, मुजफ्फर नगर की स्टूडेंट हैं जिन्हें 499 अंक मिले हैं.
Source : News Nation Bureau