उत्तर प्रदेश (यूपी) बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से शुरू हो रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए यूपी बोर्ड सचिव ने गाइडलाइन जारी किए हैं. इसके लिए सभी जिलों के डीआईओएस, मूल्यांकन केंद्र के मुख्य नियंत्रक, उप मुख्य नियंत्रक और प्रधानाचार्यों को पत्र भेजा है. बोर्ड सचिव ने मूल्यांकन के दौरान दो परीक्षकों को बैठाने के दिशा निर्देश दिए हैं.
निर्देश के अनुसार दो परीक्षकों को कम से कम एक मीटर की दूरी पर बैठाने के लिए कहा गया है. मूल्यांकन के दौरान परीक्षकों व कर्मचारियों में खांसी जुकाम बुखार की शिकायत पर तत्काल उपचार के निर्देश भी दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 2022 में सपा की सरकार बनी तो खुद कराएंगे जातिवार जनगणना, बोले अखिलेश यादव
ऐसे कर्मचारियों या शिक्षकों को तत्काल मूल्यांकन कार्य से हटाए जाने का भी निर्देश दिया है. मूल्यांकन केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल और सैनिटाइजर की व्यवस्था करने का भी निर्देश है. मूल्यांकन केंद्रों पर शौचालयों के नियमित सफाई के साथ-साथ फर्नीचर और उपयोग में आने वाले दरवाजे खिड़कियों के हैंडल आदि के नियमित साफ सफाई के भी निर्देश हैं. मूल्यांकन 16 मार्च से 25 मार्च के बीच होना है.
Source : News State