Advertisment

GATE RESULTS 2019: इस डेट को आएंगे IIT-M GATE 2019 के रिजल्ट, यहां से डाउनलोड करें रिजल्ट

रिजल्ट के ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitm.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
GATE RESULTS 2019: इस डेट को आएंगे IIT-M GATE 2019 के रिजल्ट, यहां से डाउनलोड करें रिजल्ट

GATE RESULTS 2019

Advertisment

GATE RESULTS 2019: इस डेट को आएंगे IIT-M GATE 2019 का रिजल्ट, जानें कैसे करें चेक
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, मद्रास (The Graduate Aptitude Test in Engineering) GATE एग्जाम 2019 के रिजल्ट जल्दी ही घोषित किए जा सकते हैं. सभी 24 पेपर्स के रिजल्ट 16 मार्च 2019 तक आ सकता है. रिजल्ट के ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitm.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर पाएंगे. इस परीक्षा को पास करने के बाद पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज कंपनियों में जॉब पा सकते हैं.

यहां से पढ़ें: Chennai के Anna University का रिवैल्यूएशन रिजल्ट हुआ घोषित, यहां करें चेक

क्वालिफाइड कैन्डिडेट 20 मार्च से 31 मार्च 2019 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर http://gate.iitm.ac.in/ जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि GATE 2019 की परीक्षा 2,3,9 और 10 फरवरी को 8 शिफ्ट में आयोजित की गई थी.
ऐेसे करें रिजल्ट डाउनलोड
Step 1: ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitm.ac.in पर विजिट करें.
Step 2: अपना एनरोलमेंट आईडी या इमेल एड्रेस डालें.
Step 3: अपना पासवर्ड डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.

यहां से पढ़ें: लोकसभा चुनावों के चलते इन परीक्षाओं की तारीखें हुई चेंज, यहां करें चेक

Step 4: आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.
Step 5: रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंट कर लें.

कृपया ध्यान दें कि परिणाम की घोषणा से GATE 2019 का स्कोर तीन साल के लिए वैलिड होगा. GATE स्कोर का उपयोग IIT, IISC और अन्य विश्वविद्यालयों में एमटेक में प्रवेश लेने के लिए किया जाता है. संस्थान ने अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी की है, जिसके आधार पर GATE 2019 का परिणाम और रैंक जारी किया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

Indian Institute of Technology IIT Madras gate results 2019 date gate results date Gate 2019 gate results
Advertisment
Advertisment
Advertisment