GBSHSE Goa Board 10th Result 2019 Declared: गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

newsstate.com पर आप गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट और पूरी मार्कशीट चेक कर सकते है.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
GBSHSE Goa Board 10th Result 2019 Declared: गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

Goa Board 10th Result 2019

Advertisment

GBSHSE गोवा बोर्ड 10वीं HSC रिजल्ट 2019: गोवा माध्यमिक बोर्ड (10वीं) (GBSE) और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा परिणाम गोवा बोर्ड घोषित करता है. Goa ssc (10वीं) और Goa hssc (12वीं) बोर्ड परीक्षा का आयोजन गोवा बोर्ड करता है. Goa Board 10वीं का रिजल्ट आज 21 मई 2019 को घोषित हो चुका है. गोवा बोर्ड 10वीं (Goa Board Class 10th result 2019) की परीक्षाएं 2 अप्रैल से 21 अप्रैल तक हुईं. गोवा माध्यमिक बोर्ड (10वीं) बोर्ड की परीक्षाएं अब संपन्न हो चुकी हैं. परीक्षार्थी बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.

Direct Link to Check Goa Board Result and full marksheet- Click Here

जो छात्र इस बार परीक्षा में उपस्थित हुए थे. उससे निवेदन है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें और नियमित रूप से लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करें.

गोवा 10वीं बोर्ड 2019 रिजल्ट के महत्वपूर्ण तारीख (Important Dates of Goa Board Result 2019 Class 10th)

यह भी पढ़ें- CBSE रिजल्ट से पहले हो गई थी मौत, फिर भी किया मां-बाप का नाम रौशन

State: गोवा (goa)
Exam Name: गोवा 10वीं बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल Goa ssc (10th) Board Exam (High School) 
Exam Date: 2nd april-21 april 
Exam Result Date: 21 May 2019

News State पर Lok Sabha Election 2019 से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

कैसे चेक करें गोवा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (how to check Goa board examination result 2019)
गोवा बोर्ड गोवा उच्च माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक बोर्ड का रिजल्ट धोषित करेगा. परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि अगर कोई तकनीक खामी के चलते वेबसाइट पर परिणाम तय समय पर नहीं आता है तो डरने की कोई जरूरत नहीं है. हम आपको यहां स्टेप टु स्टेप बता रहे हैं कि कैसे रिजल्ट चेक किया जाता है.

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: 10वीं - 12वीं पास के लिए BSF में नौकरी का सुनहरा मौका, सैलरी जानकर रह जाएंगे दंग

Step 1. Goa ssc का रिजल्ट आप News State के बोर्ड पेज पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
Step 2. एडमिट कार्ड पर दर्ज रोल नंबर और अन्य जानकारी को सबमिट करें (submit your roll no.)
Step 3. क्रॉस भेरीफाई करके सबमिट बटन पर क्लिक करें (cross verify and click submit button)
Step 4. गोवा बोर्ड 10वीं 2019 का परिणाम आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा (show result of Goa 10th board examination)
Step 5. परीक्षा परिणाम की सारी जानकारियां चेक कर लें (check all the information)
Step 6. पीडीएफ को डॉउनलोड कर लें और प्रिंट पर क्लिक करके प्रिंट ऑउट ले लें. (download pdf and take a print out in future)

गोवा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 की समीक्षा (goa board 10th (ssc) result analysis)

Goa 10th Result Topper: De Sousa John | 581 / 600 marks
Goa SSC 2018 में 19 हजार 5 सौ 96 छात्र-छात्राएं परीक्षा में उपस्थित हुए थे. जिसमें से 17 हजार 8 सौ 86 परीक्षार्थी पास हुए थे. ऑवर ऑल पास पर्सेंटेज 91.57 पतिशत था. जिसमें छात्र 88.96 प्रतिशत और छात्रा 90.49 प्रतिशत थे. गोवा SSC बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अब धोषित होने वाला है. परीक्षार्थी बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. गोवा 10वीं 2018 के टॉपर डी सोसा जॉन था. जो 600 में से 581 अंक प्राप्त किया था.

गोवा माध्यमिक बोर्ड और उच्च माध्यमिक बोर्ड के बारे में (About Goa Board)
गोवा में गोवा माध्यमिक बोर्ड और गोवा उच्च माध्यमिक बोर्ड का गठन 1975 में किया गया था. गोवा माध्यमिक बोर्ड और गोवा उच्च माध्यमिक बोर्ड का दायित्व है कि सरकार को शिक्षा नीति,क्रियान्वयन आदि के बारे में सलाह दें. बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में सही समय पर परीक्षा कराना और सिलेबस प्रदान करना भी गोवा बोर्ड के जिम्मा होता है.

HIGHLIGHTS

  • Goa Board Result डिक्लेयर हो चुका है
  • गोवा बोर्ड 10वीं रिजल्ट का पिछले साल का विश्लेषण
  • गोवा माध्यमिक बोर्ड और उच्च माध्यमिक बोर्ड के बारे में

Source : News Nation Bureau

lok sabha election results goa board of secondary and higher secondary education gbshse.gov.in goa board 10th result 2019 date goa board ssc result goa board result 2019 ssc goa board goa board ssc result 2019 ssc board result 2019 ssc result 201
Advertisment
Advertisment
Advertisment