Goa Board 12th Results 2019 Declared: GBSHSE की ऑफिशियल वेबसाइट हुई क्रैश अब यहां चेक करें रिजल्ट

Goa Board 12th Results 2019 Declared, newsstate.com पर सब्जेक्ट वाइज पूरी मार्कशीट अवेलेबल है. नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से करें रिजल्ट चेक.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Goa Board 12th Results 2019 Declared: GBSHSE की ऑफिशियल वेबसाइट हुई क्रैश अब यहां चेक करें रिजल्ट

Goa Board 12th Result 2019

Advertisment

Goa Board HSSC 12th Results 2019, Goa Board of Secondary and Higher Secondary Education Results Declared Live (GBSHSE): गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन का रिजल्ट घोषित हो चुका है और साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश (Official website crashed) हो चुकी है. इस साल गोवा बोर्ड 12th या  HSSC की परीक्षाएं 28 फरवरी से 26 मार्च तक चलीं थीं.  इस साल 12वीं गोवा बोर्ड के परिणाम लोकसभा चुनाव की वजह से जल्दी जारी किए गए हैं. पिछले साल यह परिणाम 10 मई को जारी हुए थे. 

Direct Link to check Goa Board HSSC 12th Results 2019- Click Here

गोवा 12वीं बोर्ड 2019 रिजल्ट के महत्वपूर्ण तारीख (Important Dates of Goa Board Result 2019 Class 12th)

State: गोवा (Goa)

Exam Name: गोवा 12वीं बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल Goa HSSC (12th) Board Exam (High School) 

Exam Date: 28th February- 26 march 

Exam Result Date: 30 April 2019

बता दें कि गोवा बोर्ड की परीक्षाओं के समय ही गोवा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का देहांत हो गया था जिसकी वजह से गोवा बोर्ड ने कई परीक्षाएं टाल दी थीं. 

कैसे चेक करें गोवा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (how to check Goa board examination result 2019)
गोवा बोर्ड गोवा उच्च माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक बोर्ड का रिजल्ट धोषित करेगा. परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि अगर कोई तकनीक खामी के चलते वेबसाइट पर परिणाम तय समय पर नहीं आता है तो डरने की कोई जरूरत नहीं है. हम आपको यहां स्टेप टु स्टेप बता रहे हैं कि कैसे रिजल्ट चेक किया जाता है.

Step 1. Goa Board HSSC Result चेक करने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
Step 2. एडमिट कार्ड पर दर्ज रोल नंबर और अन्य जानकारी को सबमिट करें (submit your roll no.)
Step 3. क्रॉस भेरीफाई करके सबमिट बटन पर क्लिक करें (cross verify and click submit button)
Step 4. गोवा बोर्ड 10वीं 2019 का परिणाम आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा (show result of Goa 10th board examination)
Step 5. परीक्षा परिणाम की सारी जानकारियां चेक कर लें (check all the information)
Step 6. पीडीएफ को डॉउनलोड कर लें और प्रिंट पर क्लिक करके प्रिंट ऑउट ले लें. (download pdf and take a print out in future)

गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) के बारे में

वर्ष 1975 में स्थापित, गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) सरकार को शिक्षा नीतियों पर सलाह देने, संबद्ध स्कूलों में शिक्षा नीतियों के कार्यान्वयन और माध्यमिक और उच्चतर वार्षिक परीक्षा के माध्यम से मूल्यांकन आयोजित करने जैसी कई जिम्मेदारियां देता है.

Source : News Nation Bureau

gbshse.gov.in goa board result 2019 gbshse.org gbhse live updates goa hssc goa board hssc result 2019 goa board website gbshse result 2019 12 std goa board result goa higher secondary board result
Advertisment
Advertisment
Advertisment