गुजरात सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड ने रविवार सुबह यानि 17 मई को 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. बोर्ड ने 12वीं साइंस के नतीजे घोषित किए हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राओं को गुजरात बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर विजिट करना होगा. जहां अपने 6 अंकों वाले सीट नंबर को भरकर छात्र 12वीं साइंस रिजल्ट 2020 की मार्क शीट देख पाएंगे. गुजरात 12वीं साइंस बोर्ड परीक्षा परिणाम 2020 डायरेक्ट लिंक पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
बता दें कि गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा. परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि अगर कोई तकनीक खामी के चलते वेबसाइट को खोलने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इसी पेज पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. हम आपको यहां स्टेप टु स्टेप बता रहे हैं कि कैसे रिजल्ट चेक किया जाता है.
आइये जानते हैं गुजरात बोर्ड रिजल्ट चेक करने के वो Easy Steps-
#Note- हम यहां आपको कुछ स्टेप्स दिखा रहे हैं. जिससे आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं
#Step 1. सबसे पहले News State वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.
#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- Click Here
#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर GSEB का रिजल्ट लिंक्स कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
#Step 4. 12वीं बोर्ड परीक्षा पर क्लिक करें
#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा.
#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
#Step 7. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.
गुजरात बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2019 की समीक्षा (GSEB Board 12th Result Analysis)
3,55,562 स्टूडेट्स ने इस बार गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी थी. इसमें से 2,60,503 स्टूडेंट्स पास हुए.
सबसे ज्यादा पास प्रतिशत सिंधी विषय में है, जो 90.48% है, इसके बाद अंग्रेजी विषय 83.96% है. मराठी विषय में पास प्रतिशत 79.65% है, जिसके बाद उर्दू में 78.05% है. गुजराती विषय में पास प्रतिशत 72.43% है, जिसके बाद हिंदी 69.90% है. 3,978 नियमित छात्रों और 8 व्यावसायिक छात्रों ने 99% प्रतिशत से ऊपर रैंक हासिल की. लड़कियों ने इस साल फिर से लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. समग्र उत्तीर्ण प्रतिशत 73.27% है, जिसमें से 67.94% लड़के उत्तीर्ण हुए और 79.27% लड़कियों ने इस वर्ष उत्तीर्ण किया है. साइंस स्ट्रीम (Science Stream)
Source : News Nation Bureau