Gujarat Board 12th Science Result 2019, Gujarat Board 12th Science Result, Gseb Hsc Science Result, Gseb Results 2019, gseb.org: गुजरात बोर्ड (Gujarat Board) या गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board -GSEB) ने आज 12वीं (Gujarat Board Class 12th Science Strem result) साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट की घोषणा की. इस बार गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस (Gujarat board 12th HSC Science Stream Results 2019) में 71.90 % स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
बता दें कि हाल ही में कई बड़े बोर्ड ने अपने रिजल्ट घोषित किए हैं जिनमें यूपी बोर्ड (UP Board Result 2019), सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट (CBSE Board Result 2019) जारी हो चुका है. जल्द ही छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं (CGBSE Result 2019), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Board Result 2019) के रिजल्ट आ रहे हैं.
Check Here to Check Gujarat Board 12th HSC Science Stream Results 2019- Click Here
इस साल गुजरात बोर्ड (Gujarat Board) में 12वीं की परीक्षाएं साइंस स्ट्रीम (Science Stream) 7 मार्च से 16 मार्च तक आयोजित की गईं. 12वीं कक्षा सामान्य परीक्षाएं दोपहर 3.00 बजे से 06.30 बजे तक आयोजित की गईं. पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 10 मई 2018 को घोषित किया गया था. परीक्षार्थियों से निवेदन है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें और नियमित रूप से लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करें.
इस आर्टिकल में हम आपको गुजरात प्रदेश 12वीं (HSC) बोर्ड साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट से जुड़ी सारी जानकारियां दे रहे हैं ताकि आप छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए कहीं भटकना ना पड़े.
गुजरात बोर्ड 12वीं बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां
- राज्य – गुजरात
- परीक्षा का नाम – गुजरात 12वीं (HSC-Science Stream) बोर्ड परीक्षा
- परीक्षा की तारीख – 7 मार्च से 16 मार्च
- रिजल्ट आने की संभावित तारीख – 9 May 2019
ऐसे करें रिजल्ट चेक (How to check GSEB HSC Results)
12 th (HSC Science Stream Exams) परीक्षा में शामिल छात्रों का रिजल्ट गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (The Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. परीक्षा परिणामों के घोषित होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने के बाद छात्र बोर्ड
के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
छात्रों को सलाह दी जाती है कि एक साथ लाखों छात्र एक साथ वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर रहे होंगे जिस वजह से वेबसाइट खुलने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अगर ऐसा होता है तो छात्रों को परेशान होने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है. आप कुछ देर बाद जब वेबसाइट वापस से शुरू हो जाए तब अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. हमने आपकी सुविधा के लिए स्टेप टू स्टेप गाइड बनाई है जिसकी मदद से आप अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर पाएंगे.
Step Wise Guide To check Results
Step 1. गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (GSEB) की ऑफिशियल वेबसाइट newsstate.com पर विजिट करें.
Step 2. एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर को दर्ज करें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
Step 3. Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.
Step 4. रिजल्ट को डाउनलोड कर Print Out करा लें.
गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम रिजल्ट 2018 की समीक्षा (Gujarat Board 12th Science Stream Result Analysis) गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट अभी घोषित किया जाना बाकि है इसलिए GSEB रिजल्ट के विश्लेषण के लिए हम पिछले सालों की सूचनाओं की ही उपयोग करेंगे.
GBSE HSC Science Result 2018 - Key Statistics
GSEB HSC Science Result– Key Statistics |
|
Number of students Appeared |
1,38,727 |
Students who qualified |
1,13,598 |
Overall pass percentage |
81.89% |
Girls pass percentage |
81.60% |
Boys pass percentage |
82.06% |
गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड के बारे में (About GSEB)
गुजरात बोर्ड परीक्षा परिणाम (Gujarat Board Exam Results) गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) राज्य में माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) और उच्चतर माध्यमिक (स्कूल) प्रमाणपत्र (HSC) शिक्षा को विनियमित करने और बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1960 में गुजरात विधानसभा द्वारा स्थापित वैधानिक निकाय है.
यह पाठ्यक्रम, अध्ययन सामग्री निर्धारित करता है और वार्षिक माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) और उच्चतर माध्यमिक (स्कूल) प्रमाणपत्र (HSC) परीक्षा आयोजित करता है. गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) भी राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं जिसे लोकप्रिय रूप से GUJCET के रूप में जाना जाता है.
HIGHLIGHTS
- गुजरात बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए Easy Steps
- गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के बारे में
- गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम रिजल्ट 2018 का विश्लेषण
Source : News Nation Bureau