GSEB 10वीं (SSC–Secondary School Certificate) बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड निकालता है. गुजरात 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 21 मई को घोषित होगा. इस साल गुजरात बोर्ड (Gujarat Board) में 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित की गईं थी.
Gujarat Board 10th Result गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट यहां करें चेक- CLICK HERE
10वीं कक्षा सामान्य परीक्षाएं 10.00 बजे से 01.20 बजे तक आयोजित की गईं. परीक्षा खत्म होने के बाद अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 28 मई 2018 को घोषित किया गया था. परीक्षार्थियों से निवेदन है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें और नियमित रूप से लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करें.
यह भी पढ़ें- CBSE रिजल्ट से पहले हो गई थी मौत, फिर भी किया मां-बाप का नाम रौशन
इस आर्टिकल में हम आपको गुजरात प्रदेश 10वीं बोर्ड के रिजल्ट से जुड़ी सारी जानकारियां दे रहे हैं ताकि आप छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए कहीं भटकना ना
पड़े.
गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां
- राज्य – गुजरात
- परीक्षा का नाम – गुजरात 10वीं (SSC) बोर्ड परीक्षा
- परीक्षा की तारीख – 7 मार्च से 19 मार्च
ऐसे करें रिजल्ट चेक (How to check GSEB SSC Results)
यह भी पढ़ें- स्मृति ईरानी के बेटे ने 12वीं में पाए इतने मार्क्स, ट्वीट में यूं छलकी ममता
10 th (SSC Exams) परीक्षा में शामिल छात्रों का रिजल्ट गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (The Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. परीक्षा परिणामों के घोषित होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने के बाद छात्र बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: 10वीं - 12वीं पास के लिए BSF में नौकरी का सुनहरा मौका, सैलरी जानकर रह जाएंगे दंग
छात्रों को सलाह दी जाती है कि एक साथ लाखों छात्र एक साथ वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर रहे होंगे जिस वजह से वेबसाइट खुलने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अगर ऐसा होता है तो छात्रों को परेशान होने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है. आप कुछ देर बाद जब वेबसाइट वापस से शुरू हो
जाए तब अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. हमने आपकी सुविधा के लिए स्टेप टू स्टेप गाइड बनाई है जिसकी मदद से आप अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर पाएंगे.
#Step 1. सबसे पहले News State वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.
#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.newsstate.com/board-results
#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर Gujrat Board का रिजल्ट पेज कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
#Step 4. 10वीं या 12वीं में से कोई एक चुने.
#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा.
#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और View result के बटन पर क्लिक करें.
#Step 7. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.
गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 की समीक्षा (Gujarat Board 10th Result Analysis)
गुजरात बोर्ड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट अभी घोषित किया जाना बाकि है इसलिए GSEB रिजल्ट के विश्लेषण के लिए हम पिछले सालों की सूचनाओं की ही उपयोग करेंगे.
Year |
Total Students Appeared |
Overall Passing Percentage |
Percentage of Boys |
Percentage of Girls |
2013 |
2,89,204 |
75.34 |
73.17 |
74.45 |
2014 |
3,55,821 |
79.71 |
76.61 |
78.23 |
2015 |
4,04,402 |
83.12 |
82.84 |
81.77 |
2016 |
4,72,561 |
86.69 |
84.62 |
85.29 |
2017 |
7,75,013 |
68.24 |
64.69 |
73.33 |
2018 |
7,89,693 |
67.5 |
45.88 |
60.63 |
गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (GSEB) के बारे में
गुजरात बोर्ड परीक्षा परिणाम (Gujarat Board Exam Results) गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) राज्य में माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) और उच्चतर माध्यमिक (स्कूल) प्रमाणपत्र (HSC) शिक्षा को विनियमित करने और बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1960 में गुजरात विधानसभा द्वारा स्थापित वैधानिक निकाय है. यह पाठ्यक्रम, अध्ययन सामग्री निर्धारित करता है और वार्षिक माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) और उच्चतर माध्यमिक (स्कूल) प्रमाणपत्र (HSC) परीक्षा आयोजित करता है. गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) भी राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं जिसे लोकप्रिय रूप से GUJCET के रूप में जाना जाता है.
HIGHLIGHTS
- गुजरात 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 21 मई को घोषित होगा
- गुजरात बोर्ड में 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित की गईं थी
- 10वीं कक्षा सामान्य परीक्षाएं 10.00 बजे से 01.20 बजे तक आयोजित की गईं