Advertisment

हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2019 2019: HBSE कभी भी घोषित कर सकता है 10वीं और 12वीं के रिजल्ट

हरियाणा बोर्ड (Haryana Board-HBSE) का रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक को बुकमार्क करें.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2019 2019: HBSE कभी भी घोषित कर सकता है 10वीं और 12वीं के रिजल्ट

Haryana Board Results 2019

Advertisment

हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2019, HBSE: सीबीएसई बोर्ड ने 2 मई को क्लास 12 का रिजल्ट घोषित किया. सीबीएसई के र‍िजल्‍ट जारी होने के बाद बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (HBSE हरियाणा बोर्ड) जल्‍द र‍िजल्‍ट जारी करने की तैयारी में हैं. हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (HBSE हरियाणा बोर्ड) की तरफ से 10वीं और 12वीं रिजल्ट के रिजल्‍ट की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स 20 मई से पहले रिजल्ट जारी होने की संभावना जता रहे हैं.

मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट यहां देख सकेंगे सबसे पहले, इस लिंक को आज ही बुकमार्क करें- Click Here

पिछले साल, HBSE 10 वीं परीक्षा के लिए 3, 64,800 से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे. एचबीएसई 10 वीं 2018 परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 55.34% था जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 47.61% था. वहीं 12वीं में 2, 46,462 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से लड़कियों का पास प्रतिशत 72.38% था, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 57.10% था.

Step Wise Guide To check Results

इन स्टेप्स को फॉलो कर करें अपना रिजल्ट चेक (Follow Steps to Check Haryana Board Result 2019)

Step 1. Haryana Board का रिजल्ट चेक करने के लिए News State के बोर्ड रिजल्ट पेज https://www.newsstate.com/board-results पर विजिट करें.

Step 2. बोर्ड परिणाम (Board Result) टैब पर क्लिक करें.

Step 3. आपके स्क्रीन पर Haryana Board का रिजल्ट पेज होगा.

CBSE Board 10th Result 2019 के लिए यहां क्लिक करें- CLICK HERE

Step 4. Haryana Board Result आते ही स्क्रीन पर आपका Roll Number और अन्य डिटेल्स भरें.

हरियाणा बोर्ड के बारे में (About Haryana Board)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा, भिवानी की स्थापना वर्ष 1969 में हुई थी. बोर्ड ने अपनी पहली परीक्षा वर्ष 1970 में माध्यमिक स्तर पर और वर्ष 1976 में उच्चतर माध्यमिक परीक्षा आयोजित की थी. बोर्ड की स्थापना शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए की गई थी. राज्य. 1981 में, HBSE को भिवानी में स्थानांतरित कर दिया गया. वर्ष 1987 में, बोर्ड ने 10 + 2 परीक्षा का आयोजन शुरू किया और बाद में 1990 में भी व्यावसायिक परीक्षा आयोजित करना शुरू कर दिया.

1987 से शुरू हुई नई राष्ट्रीय शिक्षा योजना के अनुसार शिक्षा के 10 + 2 पैटर्न को अपनाया. व्यावसायिक की आवश्यकता को पूरा करना शिक्षा, बोर्ड ने इंटरमीडिएट स्तर पर व्यावसायिक परीक्षा का आयोजन वर्ष 1990 से शुरू किया था.

Source : News Nation Bureau

Haryana Board Results bseh 12th result 2019 haryana board result hbse 10th result 2019 haryana board 10th result 2019 bseh 10th result 2019 haryana board result 2019 haryana board 10th results haryana board 12th results haryana board official web
Advertisment
Advertisment