HPBOSE Board Result 2020: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट (Board Result) आज यानि 18 तारीख की सुबह 11.30 बजे घोषित किया जाएगा. शिक्षा बोर्ड ने पेपरों के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया है. इस बारे में शिक्षा बोर्ड की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर देख सकेंगे.
ऐसे करें रिजल्ट चेक
#Step 1. सबसे पहले newsnationtv.com वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.
#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- Click Here
#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर HP Board का रिजल्ट लिंक्स कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
#Step 4. 10वीं या 12वीं में से कोई एक चुने.
#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा.
#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
#Step 7. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.
यह भी पढ़ें- CGBSE Board Results छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020, Chhattisgarh Board 10th Results, cgbse.nic.in
क लाख 11 हजार 976 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं में इस साल (2019) में कुल 60.79% छात्र-छात्राएं पास हुए. 2018 में 10वीं में 63.39% छात्र सफल हुए थे. 2019 की दसवीं कक्षा की परीक्षा में एक लाख 11 हजार 976 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे, जिसमें 58 हजार 164 छात्र व 53 हजार 308 छात्राएं शामिल थीं. हिमाचल बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 98.71 प्रतिशत लाकर अथर्व ठाकुर ने पहला स्थान प्राप्त किया था. वहीं पारस, ध्रुव शारना और रिधि शर्मा 98.57% के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया. तीसरे स्थान पर दो लड़कियां रही थीं. शिमला की कोंपल जिंटा और हमीरपुर की साक्षी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया. दोनों को 98.43 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे.
यह भी पढ़ें- CSK के डॉक्टर को टीम ने किया निलंबित, जानिए ट्विटर पर क्या किया था कमेंट
इंटरमीडिएट का पासिंग ओवर ऑल परसेंटेज 77.55 था
चौथे पायदान पर भी दो लड़कियों का कब्जा है. कांगरा की रुचिरा सिंह और कांगरा की ही मन्नत राणा ने 98.29 परसेंट के साथ चौथा स्थान हासिल किया था. इस साल कॉमर्स स्टूडेंट ने टॉप किया है. पिछले दो साल से टॉपर्स साइंस स्ट्रीम ही दे रहा था. इस साल अश्मिता शर्मा ने 96.4 फीसदी अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया. अनिल कुमार ने साइंस में 98.6 नंबर स्कोर किया. HPBOSE की परीक्षा 6 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित की गई थीं. 2018 में इंटरमीडिएट का पासिंग ओवर ऑल परसेंटेज 77.55 था जिसमें कुल 1,17,542 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. पिछली बार साइंस स्ट्रीम में (नॉन-मेडिकल) टॉपर साहिल कट्टना और विकरांत रेवा थे.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020, CGBSE Chhattisgarh Board 12th Results
आर्ट्स का टॉपर अक्षमा ठाकुर
कामर्स टॉपर इंदर कुमार था. आर्ट्स का टॉपर अक्षमा ठाकुर था. परीक्षाओं के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रदेशभर में 1980 केंद्र स्थापित किए थे. हालांकि कुछेक केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित नहीं हुए थे, लेकिन अधिकांश में यह व्यवस्था की थी. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेशभर में 53 स्थल मूल्यांकन केंद्रों में हुआ है. हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों ने प्राइवेट स्कूलों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. इस साल मेरिट में सरकारी स्कूलों के 31 और प्राइवेट स्कूलों के 27 स्टूडेंट्स ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है.